राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ

 राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ   


  


         राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र हंसनला स्थानीय संघ नीम का थाना में आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर में स्थानीय संघ नीम का थाना अजीतगढ़ पाटन खंडेला थोई और रींगस के 156 स्काउट व स्टाफ सदस्य के रूप में शिविर संचालक बसंत कुमार लाटा मुख्य परीक्षक शेर सिंह चौधरी जिला अलवर दिनेश कुमार शर्मा सचिव नीम का थाना सुवालाल कुमावत सचिव  थोई महेश कुमार योगी सचिव पाटन भंवर लाल मीणा कैलाश चंद्र शर्मा राधेश्याम शर्मा बसंतीलाल सैनी धनंजय जांगिड़ लखन बावरिया राम प्रसाद भास्कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस अवसर पर स्काउट की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है मुख्य रूप से नियम प्रतिज्ञा ध्वज गीत प्रार्थना झंडा गीत राष्ट्रगान प्राथमिक सहायता गांठे लेसिंग शिविर लीडरशिप विभिन्न ध्वजों वी दक्षताओं  की जानकारी विभिन्न दक्षता भेज सामुदायिक सेवा समाज सेवा जांच की जा रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई