शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ के खिलाङी शिवराज सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा सेठ जी बी पोद्दार महाविद्यालय नवलगढ़ में आयोजित अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र शिवराज सिंह ने दस मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही शिवराज सिंह का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है।
शिवराज सिंह गत तीन वर्षों से दस मीटर राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात शूटर रहा है तथा दो बार पचास मीटर राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका है।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, सचिव श्री आशकरण शर्मा, एडमिन श्री प्रमेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ आनन्द शर्मा, शारीरिक शिक्षक श्री लिछमण सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री पंकज शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों ने शिवराज सिंह को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहवर्धन किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें