स्काउटिंग में प्रशिक्षण से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है-- गोपाल राम एसीबीईईओ

 स्काउटिंग में प्रशिक्षण से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है-- गोपाल राम एसीबीईईओ



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ फतेहपुर मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन विभिन्न गतिविधियों के साथ किया गया समापन समारोह  गोपाल राम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर के मुख्य आतिथ्य बसंत कुमार लाटा सी.ओ. स्काउट सीकर की अध्यक्षता में आयोजित  किया गया। इस अवसर  पर गोपाल राम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविरों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला , साथ ही प्रत्येक संस्था प्रधान अपने विद्यालय में स्काउट गाइड  गतिविधियों  का सक्रिय रूप से संचालन करें

और स्काउट गाइड आंदोलन को आगे बढ़ाएं , सभी स्काउट अपना सर्वांगीण विकास करें। 

बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने राज्य पुरस्कार के सभी पाठ्यक्रम 

और उनके जीवन में होने वाले उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें नियम, प्रतिज्ञा ,ध्वज गीत,प्रार्थना, झंडा गीत , पायनियरिंग,अनुमान लगाना मैपिंग, 6 महीने का सेवा प्रोजेक्ट, हाइक , स्काउट गाइड की वेबसाइट, एंबुलेंस मैन बैज, विभिन्न प्रकार के दक्षता बैज, लॉग बुक, सूर्य नमस्कार , प्रकृति संरक्षण मार्च पास्ट, सहित अनेक विषयों , राज्य पुरस्कार का आवेदन पत्र भरने पर जानकारी प्रदान की। शिविर के संचालन में  मोतीराम महिचा शिविर संचालक,हरीशचन्द्र वर्मा सचिव स्थानीय संघ रामगढ़,प्यारेलाल सचिव स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ प्यारेलाल महला स्काउटर सुनील कुमार,महेंद्र सिंह पूनिया,आदित्य सक्सेना,सुभाषचंद्र,मनीष कुमार ने सहयोग प्रदान किया व शिविर में राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण हेतु स्काउट्स ने भाग लिया |इस अवसर ईश्वर सिंह नेहरा सहायक सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार