वाईस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेलवाल ने जयपुर अपने यात्रा के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरी शंकर बाऊवडे से मूलाकत की
जयपुर वाईस ऑफ मीडिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेवार ने जयपुर अपने यात्रा के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरी शंकर बाऊवडे से मूलाकत की तथा 22 ऑफ मीडिया राजस्थान पत्रकार संगठन के गठन के वारे में जानकारी दी तथा 22 ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेवार ने राजपाल को सॉल् उड़ाकर वाईस ऑफ मीडिया का संगठन परिचय पुस्तक भेट की गई तथा वाईस आफ मीडिया की रणनीति के बारे में एवगत कराया गया इससे पूर्व चेतन वन डेलवाल मैं खाटू श्याम मंदिर सालासर बालाजी मंदिर में दर्शनकर वाईस आफ मीडिया पत्रकार संगठन को सफलता की ओर की कामना की गई वडेलवाल जी के साथ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने शुभकामनाएं दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें