रामनवमी : मानस के 450 वर्ष पूरे होने पर प्रताप गौरव केन्द्र में होगा विशेष आयोजन

 रामनवमी : मानस के 450 वर्ष पूरे होने पर प्रताप गौरव केन्द्र में होगा विशेष आयोजन



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ परिसर में स्थित भक्तिधाम में इस वर्ष रामनवमी पर विशेष आयोजन होगा। यह विशेष आयोजन गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस के 450 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होगा।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि राम चरित मानस 450 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामनवमी पर राम चरित मानस पर विशेष व्याख्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शंखनाद की मंगलध्वनि के बीच भक्तिधाम में स्थित भगवान श्रीराम के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा। जन्मोत्सव पर दोपहर में विशेष आरती होगी और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अयोध्या में नवप्रतिष्ठित रामलला के मंदिर का प्रतिरूप भी दर्शनार्थ सजाया जाएगा।

सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर भक्तिधाम में स्थानीय क्षेत्रवासियों सहित श्रद्धालु प्रताप गौरव केन्द्र के पीछे स्थित भक्तिधाम के द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई