अराजकता:* घर के सामने सो रहे बुजुर्ग पर हमला , बचाने दौड़ी युवती का काट दिया हाथ!

  प्रतापगढ़

सुभाष तिवारी लखनऊ

*अराजकता:* घर के सामने सो रहे बुजुर्ग पर हमला , बचाने दौड़ी युवती का काट दिया हाथ!



असलहे से लैस प्रतापगढ़ के दर्जन भर नकाबपोश बदमाशों ने कुनबे पर आधी रात बोल दिया हमला!


बुजुर्ग मोहन लाल यादव पर टूट पड़े बदमाश, धारदार हथियार से कर दिया वार।


गुहार मचाते बचाने दौड़ी युवती का काट दिया हाथ।


दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग!


ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर फायरिंग करते भागे बदमाश।


मुंह से गमछा खुल जाने पर गांव के ही सूरज गिरी की हमलावर बदमाशों के साथ हुई पहचान!


गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग और युवती का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज।


आधी रात बदमाशों के हमले से गांव में दहशत!


मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।


गांव में चर्चा ,*गड़े धन की बाबत पूछताछ के लिए बुजुर्ग पर होता है हमला!*


गांव में गड़े धन को खोदने के लिए प्रयासरत हैं इलाके के दबंग!


पहले भी हुआ है बुजुर्ग पर सोते समय हमला!


संदिग्ध है हल्का सिपाहियों की भूमिका !


सुरक्षा के लिए घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा तो नाराज हुआ सिपाही बोला-- "बगैर परमिशन कैसे लगाया कैमरा!"


*चर्चा ---सिपाहियों ने जेसीबी ड्राइवर से गड़े धन को खोदने का बनाया था प्रेशर!*


कोहड़ौर थाना इलाके के बोझवा लखीपुर गांव का मामला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई