विश्वकर्मा पुलिस द्वारा करवाया गया अवैध कब्जा तथा न्यायालय के स्टेट ऑर्डर को बताया फर्जी करवा दिया भूमाफियाओं को निर्माण परिवादी सरवन गुर्जर न्याय के लिए भटक रहा है न्याय नहीं मिलने पर पारिवादी श्रवण गुर्जर करेगा आत्मदाह*





 *विश्वकर्मा पुलिस द्वारा करवाया गया अवैध कब्जा तथा  न्यायालय के स्टेट ऑर्डर को बताया फर्जी करवा दिया भूमाफियाओं को निर्माण 

परिवादी सरवन गुर्जर न्याय के लिए भटक रहा है न्याय नहीं मिलने पर पारिवादी श्रवण गुर्जर  करेगा आत्मदाह* 








जयपुर विश्वकर्मा रोड नंबर 17 ग्राम बढ़ाना के निवासी सरवन लाल गुर्जर की जमीन खसरा नंबर 1067 1068 1074 तीन बीघा 98 हैकटयर ग्राम बढ़ारना आमेर जयपुर में थी जिस पर पुलिस थाना द्वारा अपने चाहतों को कब्जा करने में मदद की गई तथा करीब दो बीघा जमीन पर फर्जी सरकारी समितियां एवं भू माफियाओं द्वारा अवैध पट्टा ले जाने के  कारण पुलिस द्वारा अपने संरक्षण में निर्माण करवाया गया तथा कब्जा भू माफिया को कराया गया 

जानकारी के अनुसार श्रवण पुत्र हीरालाल जाति गुर्जर निवासी बढ़ारना रोड नंबर 17 जयपुर की खसरा नंबर 1067 1068 1074 पुश्तैनी तीन रकवा०98  हेक्टर जमीन पर पुलिस थाना द्वारा मिली भगत कर अवैध कब्जाधारियों को वह भू माफियाओं को वहां पर खड़े होकर कब्जा कराया गया जबकि उपरोक्त खशरों पर माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 15, 10 ,25 तक  स्टे आर्डर है तथा उपरोक्त भूमि महादेव नगर रोड नंबर 17 वड़ारना जयपुर  पर जयपुर विकास प्राधिकरण जेडीए द्वारा 90 वी करने हेतु श्रवण पुत्र हीरालाल को दिनांक 24 6 2016 पत्र आदेश डी 4765 में उपरोक्त खातेदार के नाम 90 भी करने के आदेश दिए हुए हैं तथा संभागीय आयुक्त जयपुर में इस संबंध में एक अपील की गई जिसमें परिवादी श्रवण गुर्जर की अपील स्वीकार करते हुए जेडीए को को जयपुर विकास प्राधिकरण जॉन दो को निर्देश के साथ पति प्रेषित किया गया कि सभी संबंधित पक्ष कारण की सुनवाई कर प्रस्तुत दसवां बेस के परिपेक्ष में पुणे विधि संबंध निर्णय पारित करें इसके बावजूद भी पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर में मुकदमा नंबर 249 / 17 पुलिस ने माना कि उपरोक्त खसरे में श्रवण गुर्जर पुत्र हीरालाल निवासी रोड नंबर 17 वड़ारना जयपुर के नाम इंद्राज है इसके बावजूद विश्वकर्मा पुलिस थाना अनुसंधान अधिकारी द्वारा उपरोक्त मामले में भू माफिया में फर्जी समिति से मिली भगत कर उपरोक्त मामले में F ,R, लगाने की कोशिश की गई जिसे माननीय न्यायालय जिला न्यायालय जयपुर महानगर प्रथम ने सरवन गुर्जर के हक में स्टे आर्डर पारित कर दिया गया जिसे स्थानीय थाना पुलिस ने फर्जी स्टेट ऑर्डर बता कर परिवादी को डरा धमका कर उपरोक्त भूमि पर कब्जा करवा दिया गया तथा पुलिस जाता के साथ भू माफिया तथा सेवा भारतीय समिति को निर्माण खड़े होकर करवा दिया गया ज्ञात होगी जिन भू माफिया तथा सेवा भारतीय समिति समिति का फर्जी पट्टा की फोटोकॉपी भू माफिया के पास है असली प्रिंट इन भू माफियाओं के पास नहीं है तथा एक और समिति विकास भवन गृह निर्माण सरकारी समिति ने भी यहां पर फर्जी पट्टा कुछ लोगों को जारी किया गया है ज्ञात होगी  की उपरोक्त सोसाइटियों का रजिस्ट्रेशन नहीं है तथा उपरोक्त समिति या सोसाइटी राजस्थान सरकार में ब्लैक लिस्ट है इसके बावजूद भी फर्जी पट्टा जारी किया गया इस संबंध में पारिवादी श्रवण गुर्जर ने राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री सचिन लोकायुक्त जिला कलेक्टर पुलिस कमिश्नर पुलिस अधीक्षक थाना अधिकारी विश्वकर्मा को पत्र प्रेषित कर उपरोक्त मामले में कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है लेकिन सरवन गुर्जर की आवाज को यहीं पर दवा दिया गया जिसके कारण भू माफिया और समितियां द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया तथा मिली भगत कर पुलिस से  निर्माण करवा लिया गयाजबकी खातेदार साफ-साफ बोल रहा है कि मैंने ये जमीन किसी को नहीं बेची है श्रवण पुत्र हीरालाल कल्याण पुत्र पांचू कान्हा पुत्र सुखवा कालूराम पुत्र भूरा किशनलाल पुत्र गुल्लाराम गणेश राम गुर्जर पुत्र पंचू एव अन्य भाई भी मौजूद रहे  परिवार के सभी सदस्य बता रहे हैं कि हमारी ज़मीन पर फर्जी सोसायटी द्वारा हसनपुरा  गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर के द्वारा पट्टे वितरण कर दिए गए और दो और फ़र्जी सोसाइटी ऐसे हैं जिन्होनें भी फर्जी पट्टे बांट कर जमीन पर अवैध अतिक्रमण करवा रखा है काफी लम्बे समय से हम इसका संघर्ष कर रहे हैं कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं कोर्ट से हमे पूरा अधिकार मिल चुका है जो कागजों में लिखा हुआ है विश्वकर्मा पुलिस थाना अवैधकर्मी अतिक्रमण को क्यों नहीं हटवा रहा है खातेदारों की जमीन पर कोर्ट के आदेश का पालन पुलिस प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है क्या भू-माफियाओं के जयपुर राजधानी के अंदर हौसले की बुलंद है पुलिस अपना कर्तव्य इमानदारी से क्यों नहीं निभा रही जमीन खातेदार ने साफ-सुथरा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस प्रशासन के द्वारा हमारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करवाया गया और हमसे पैसा भी वसूला गया किसान और जमीदार के साथ अगर इस तरह से अत्याचार होगा तो अपनी गुहार लगाने के लिए कहां पर जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई