जयपुर रोड नंबर 17विश्वकर्मा जयपुर जहां पर खातेदारों की जमीन, 90 बी के फर्जी पट्टे भूमाफियाओं द्वारा बाट दिए गए
जयपुर रोड नंबर 17विश्वकर्मा जयपुर जहां पर खातेदारों की जमीन, 90 बी के फर्जी पट्टे भूमाफियाओं द्वारा बाट दिए गए
जबकी खातेदार साफ-साफ बोल रहा है कि मैंने ये जमीन किसी को नहीं बेची है श्रवण पुत्र हीरालाल कल्याण पुत्र पांचू कान्हा पुत्र सुखवा कालूराम पुत्र भूरा किशनलाल पुत्र गुल्लाराम गणेश राम गुर्जर पुत्र पंचू एव अन्य भाई भी मौजूद रहे परिवार के सभी सदस्य बता रहे हैं कि हमारी ज़मीन पर फर्जी सोसायटी द्वारा हसनपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर के द्वारा पट्टे वितरण कर दिए गए और दो और फ़र्जी सोसाइटी ऐसे हैं जिन्होनें भी फर्जी पट्टे बांट कर जमीन पर अवैध अतिक्रमण करवा रखा है काफी लम्बे समय से हम इसका संघर्ष कर रहे हैं कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं कोर्ट से हमे पूरा अधिकार मिल चुका है जो कागजों में लिखा हुआ है विश्वकर्मा पुलिस थाना अवैधकर्मी अतिक्रमण को क्यों नहीं हटवा रहा है खातेदारों की जमीन पर कोर्ट के आदेश का पालन पुलिस प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है क्या भू-माफियाओं के जयपुर राजधानी के अंदर हौसले की बुलंद है पुलिस अपना कर्तव्य इमानदारी से क्यों नहीं निभा रही जमीन खातेदार ने साफ-सुथरा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस प्रशासन के द्वारा हमारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करवाया गया और हमसे पैसा भी वसूला गया किसान और जमीदार के साथ अगर इस तरह से अत्याचार होगा तो अपनी गुहार लगाने के लिए कहां पर जाएगा

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें