स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ में 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 26 का आज हुआ शुभारंभ
स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ में 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 26 का आज हुआ शुभारंभ
प्रतियोगिता के आयोजक व स्पोर्ट्स जोन अकादमी के डायरेक्टर श्रीमान राकेश जी सैनी ने बताया कि 17 व 19 वर्षीय कराटे व वुशु प्रतियोगिता का शुभारंभ,आरंभ पब्लिक स्कूल की सहभागिता के साथ हुआ है और कार्यक्रम की शुरुआत जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री हिमांशु सिंह की ओपनिंग स्पीच से की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट और समापन ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता के आयोजक आरंभ पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमान सुनील श्रीवास्तव सर ने चीफ गेस्ट श्रीमान हिमांशु सिंह जी को माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और एकेडमी की छात्राओं ने तिलक कर अतिथि सत्कार किया। मुख्य अतिथि मीरा इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष श्रीमान प्रवीण कृष्णिया व विशिष्ट अतिथि श्रीधर यूनिवर्सिटी से प्रो वाइस चांसलर श्रीमान ओ पी गुप्ता और श्रीमती मोहिनी द्विवेदी और श्री अनूप जी सैनी अतिरिक्त कोषाधिकारी झुंझुनू व श्रीमान राम सिंह जी सैनी तहसीलदार रहे। सभी अतिथियों का तिलक कर और माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।निर्णायक के रूप में श्रीमान राजेश मीणा, श्रीमान सज्जन कुमार, श्रीमान राम सिंह जी, श्रीमती माया कौर ,श्रीमती सुविदा कुमारी , श्रीमती सरोज लता, श्री राजपाल सिंह ,श्रीमती सुशीला जी आदि रहे। इसके साथ ही श्रीमान रजनीकांत, श्रीमान रिंकू सैनी, श्रीमान निखिल सैनी,श्रीमान गुरुदयाल, श्रीमान नितिन जी, श्रीमान राकेश कांवट, डॉ गजानंद आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सोनिया और दीपिका डांगी द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें