सावन की रिमझिम फुआरों के साथ नर्सेज लिया पिकनिक का आनंद सावन महोत्सव में भक्ति भजनों के साथ खूब लिया नाचने का आनंद
सावन की रिमझिम फुआरों के साथ नर्सेज लिया पिकनिक का आनंद
सावन महोत्सव में भक्ति भजनों के साथ खूब लिया नाचने का आनंद
सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान उदयपुर नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर की पिकनिक एवं सावन महोत्सव कटार महादेव में जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि बस में भजनों का आनन्द लेते हुए एवं कारों से 120 लोग बड़वासन माता का आशीर्वाद लेते हुए कटार महादेव पहुंच कर सभी ने महादेव को आक,धतुरे,कनेर के पुष्प व बिल पत्र चढ़ाकर, केसर लगा कर, जलाभिषेक कर सावन में महादेव की पूजा अर्चना की। रिमझिम बरसात में हरियाली से भरपूर कटार की वादियों व कटार नदी, सुरम्य में पहाड़ियों में पिकनिक का खूब आनंद लिया। रिमझिम बरसात में बादल पहाड़ियों और जंगल से टकराकर जाने का दृश्य बहुत ही अद्भुत नजारा देखकर सभी का मन प्रसन्नचित हो गया। सभी ने इस अद्भुत दृश्य के साथ खूब फोटो खिंचवाने और रिल बनाने का आनंद लिया। अल्पाहार के बाद सावन महोत्सव में भजन गायक सुरेंद्र शर्मा ने हारमोनियम पर एक से बढ़कर एक सावन के गीतों की जड़ी लगा दी। बांस की बांसुरी वालो घणो इतरावे, सांवरिया सेठ दे दे थारो भरियो भंडार कम ना पड़े, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल जैसे कई भक्ति भरे गीतों पर महिलाओं पुरुष ने जमकर नाचे का आनंद लिया और वातावरण भक्ति में हो गया । योगेश उपाध्याय ने भक्ति गीतों के साथ कई फ़िल्मी गीतों को अपने अंदाज में पिरोकर खूब डांस कराया। पवन कुमार दानाध्यक्ष पुरानी फिल्मों के गीतों से लोगों का मन मोह लिया। वर्णमाला जैन, गायत्री जड़िया एवं उनकी टीम ने सावन के खूब जीत गए। कृतिका दवे ,सुनीता सिंह , शकीला अंसारी, अर्चना भाटी, तारा राजपूत, रेखा चौहान, ओमप्रकाश खंडेलवाल, दिनेश सिसोदिया, राजेंद्र जोशी ने भक्ति गीतों पर नाचने का खूब आनंद लिया। पिकनिक कार्यक्रम के संयोजक हेमंत आमेटा, रमेश मीणा, संतोष परमार, नरेश पूर्बिया के सानिध्य में पिकन सावन महोत्सव का नर्सेज ने खूब आनंद लिया। ललित गंधर्व ने इस कार्यक्रम की बहुत ही खूबसूरत फोटोग्राफी और रिल बनाकर कार्यक्रम के चार चांद लगा दिए। सभी ने सावन के मौसम के अनुसार व्यंजन खीर मालपुआ का आनंद लिया। कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक गीता आहारी, ओमप्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया, द्रौपदी मेघवाल ,जितेंद्र भटनागर ,जगदीश पूर्बिया, गणेश लाल डांगी, गोपाल भावसार,नारायण सिंह, सीपी सिसोदिया, लक्ष्मी लाल सालवी, मोहनलाल सालवी, डॉ रणजीत बैरवा, प्रमोद भाटी, अल्पेश परमार, अनिल जीनगर, कृष्ण अवतार गुप्ता, शारदा माली, प्रवीण सोमिया, सूर्यकांता, राजकुमारी सोनी ,पुष्पा भाटी, अभिलाषा, गुड्डी खटीक ,चंद्रकांता तलेसरा, प्रकाश मेघवाल ,देवीलाल शर्मा , निर्मला सोलंकी, हेमलता गंधर्व सहित 120 लोगों ने पिकनिक का खूब आनंद लिया।
भ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें