नीमकाथाना के पाटन गांव के लाल रामचंद्र सैनी सीमा सड़क संगठन में तैनात का हार्ट अटैक से निधन*

 *नीमकाथाना के पाटन गांव के लाल रामचंद्र सैनी सीमा सड़क संगठन में तैनात का हार्ट अटैक से निधन*


नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव पाटन के लाल, सपूत बेटे का आज पाटन मैं पार्थिव देह को लाया गया । रामचंद्र सैनी सीमा सड़क संगठन में उत्तराखंड के मैं सीमा सड़क संगठन,,, बी आर ओ  मे तैनात थे।

आज सुबह जब रामचंद्र सैनी की पार्थिव दे ह लाई गयी तो ग्रामीणों में भारी आक्रोशित हो गए  और उन्होंने विरोध किया, विरोध के दौरान पाटन पुलिस थाने के सामने जाम लगा दिया गया। इससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई ।उसके बाद जनप्रतिनिधि गण नीम का थाना से छात्र संघ अध्यक्ष भूतपूर्व विनोद भूदोली , वीरांगना कविता सामोता  इत्यादि नेताओं ने धरना स्थल पर जाकर समझाइश की ,और जाम को खुलवाया। रामचंद्र सैनी के परिजनों ने शहिद का दर्जा देने की मांग की और रामचंद्र सैनी के आकस्मिक निधन की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की। 

शहिद रामचंद्र सैनी जो कि उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे रहे थे, सुबह दौड़ लगाते समय वे गिर पड़े। उसके पश्चात साथी जवानों ने उन्हें डॉक्टर को दिखाया , डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और हार्ट अटैक होना बताया गया।

रामचंद्र सैनी को राजस्थान पुलिस के जवानों ने सलामी दी। और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर 2 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली गई ,और नीमका थाना विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणों ने पुष्प गुच्छ  शहिद की पार्थिव देह पर अर्पित किए ,एवं उन्हें नमन किया । रामचंद्र सैनी के पुत्र रौनक ने उनकी देह को  मुखाग्नि दी ।

पाटन के लाल रामचंद्र सैनी अमर रहे ।उनके आकस्मिक निधन  से सभी  ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी ।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*