नीमकाथाना के राजपूत छात्रावास में श्री रघुवीर सिंह भूदोली द्वारा*एक पेड़ मां के नाम* के तहत वृक्षारोपण किया*

 *नीमकाथाना के राजपूत छात्रावास में श्री रघुवीर सिंह भूदोली द्वारा*एक पेड़ मां के नाम* के तहत वृक्षारोपण किया* 


नीमकाथाना के राजपूत छात्रावास में श्री  रघुवीर सिंह भूदोली  द्वारा राजस्थान सरकार, जयपुर से प्रेरित होकर हरित राजस्थान सरकार के कार्यक्रम और एक पेड़ मां के नाम संदेश से  संकल्पित हो ,, श्री प्रताप छात्रावास में नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के समस्त राजपूत गणमान्य विभूतियों को साथ लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया। 

इस अवसर पर रघुवीर सिंह जी ने बताया, की वृक्ष ही जीवन है, वृक्ष के बिना जीवन अधूरा है।। वृक्ष हमारी धरती का  श्रृंगार है धरती को हरी भरी रखनी है ,तो हम सबको संकल्पित होकर वर्षा काल में अधि काधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए। और उनका संरक्षण भी होना चाहिए। सिर्फ पेड़ लगाकर सेल्फी लेने अर्थात दिखास छपास से ही काम नहीं चलेगा । उनका संरक्षण करना होगा , जिससे हमारा पर्यावरण संतुलन न बिगड़े ।

इस अवसर पर समस्त आए हुए राजपूत विभूतियों ने भी संकल्प लिया, कि धरती को हरी भरी रखनी है ।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*