भारत स्काउट गाइड सदस्यों को पूल बनाने का अभ्यास करवाया

 भारत स्काउट गाइड सदस्यों को पूल बनाने का अभ्यास करवाया




राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई मुख्यालय पर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में आज द्वितीय, तृतीय सोपान की गांठें,टेंट लगाना, गैजट्स निर्माण, दक्षता बैजों के बारे में जानकारी,कम्पास, स्काउट खेल, निरीक्षणकार्य, चिन्ह, सेल्यूट ,बाया हाथ मिलाना, बलिया एवं लाठियो के माध्यम से बड़े-बड़े पुल तैयार करना,

वह विभिन्न प्रकार के जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर रामावतार शर्मा सचिव स्थानीय संघ अजीतगढ़ ने राज्य पुरस्कार के बारे में जानकारी दी, सचिव सुवालाल कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच अनिल खंडेलवाल, श्रवण खंडेलवाल, घासीराम वर्मा, गिरधारी लाल सैनी,  झाबर सिंह,रामकुमार यादव, कालूराम बुनकर, नरेंद्र कुमार,सूणाराम, गोपाल यादव,नवीन भास्कर, रामप्रसाद भास्कर, सुंदर लाल ,मनीष रोलाणिया,ने सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*