उदयपुर संभाग में आयोजित होगा आईस्टार्ट आइडियाथॉन, नवाचार की नई उड़ान

 उदयपुर संभाग में आयोजित होगा आईस्टार्ट आइडियाथॉन, नवाचार की नई उड़ान



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार के अंतर्गत आईस्टार्ट राजस्थान के तत्वावधान में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से आईस्टार्ट आइडियाथॉन 2025 का आयोजन उदयपुर संभाग में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर 2025 को उदयपुर में आयोजित होगा।

उपनिदेशक जीवन राम मीना ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है। विद्यालय (कक्षा 6 से 12) एवं महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी 1 से 4 सदस्यों की टीम बनाकर तकनीकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, फिनटेक, पर्यावरण, एवं अन्य क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान हेतु अपने नवाचारी विचार प्रस्तुत करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद एवं प्रतापगढ़ जिलों के विद्यार्थियों को इस संभागीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक जिले के विद्यालयों एवं कॉलेजों से चयनित टीमें संभाग स्तरीय फाइनल में अपने आइडिया को प्रस्तुत करेंगी। संभागीय फाइनल में विद्यालय एवं  कॉलेज की अलग अलग टीमों को चयनित किया जाएगा। शीर्ष तीन टीमों को क्रमशः ₹25,000, ₹15,000 और ₹10,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

विशिष्ट अतिथियों में आईस्टार्ट राजस्थान के अधिकारीगण, आरकेसीएल के प्रतिनिधि, स्थानीय उद्यमी, स्टार्टअप फाउंडर एवं शिक्षाविद शामिल रहेंगे। स्किलोनशन एडटेक प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं सीईओ राघव शर्मा ने कहा कि यह नवाचार की नई उड़ान की सार्थक पहल है। यदि बच्चे अभी से उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ेंगे तो वे नवभारत के नव निर्माण के रथ में सारथी बनकर महत्वपूर्ण योगदान देंगे।कार्यक्रम का संचालन आईस्टार्ट राजस्थान टीम द्वारा किया जाएगा। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को मेंटोरशिप सेशन, आइडिया पिचिंग तथा प्रदर्शन स्टॉल्स के माध्यम से नवाचार की वास्तविक प्रक्रिया का अनुभव कराया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीकरण  istart.rajasthan.gov.in/ideathon    पोर्टल पर निःशुल्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई