भीम में आत्मनिर्भर भारत और दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन

 भीम में आत्मनिर्भर भारत और दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन



भीम / पुष्पा सोनी


भीम। जय आनंद जन परमार्थ संस्थान, भीम में आज आत्मनिर्भर भारत एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य और सफल आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीपज्योति से हुई, जिससे पूरे कार्यक्रम में उल्लास और आध्यात्मिकता का अद्भुत संयोग देखने को मिला।


कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। जिला अध्यक्ष देवीशंकरजी (पूर्व विधायक), भीम के विधायक श्री हरिसिंहजी रावत, जगदीशजी पालीवाल, भंवरलालजी शर्मा, माधवजी चौधरी, रमेशजी, ज्योतिजी, महेन्द्रजी चौहान, नरेंद्र बागड़ी, संदीप गुज्जर, बिनोदजी, जवाहरलालजी और रत्नीदेवी चौधरी सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का आदर-सत्कार के साथ स्वागत किया गया।


राष्ट्रीय गान के पश्चात मंच पर उपस्थित सभी महानुभावों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के प्रभावशाली नेतृत्व और समर्पित कार्यकाल की प्रशंसा की। मंच पर उपस्थित सभी महानुभावों ने उनके द्वारा देश के विकास, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए गए कदम और समाज को सशक्त बनाने के प्रयासों की विशेष प्रशंसा की गई। अतिथियों ने यह भी जोर दिया कि भारत को पुनः “सोने की चिड़िया” बनाने के लिए विदेशी चीजों के बजाय स्वदेशी उत्पादों को अपनाना अनिवार्य है।


समारोह में "आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान" के तहत उपस्थित नागरिकों ने पूरे उत्साह और निष्ठा के साथ स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। "आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान" के तहत हर घर में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और स्थानीय उद्योग तथा किसानों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया। उपस्थित नागरिकों ने पूरे मनोयोग से यह संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादों का अधिकतम उपयोग करेंगे, पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद अपनाएंगे और नई पीढ़ी को भी स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।


कार्यक्रम ने समाज में स्वदेशी उत्पादों के महत्व और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। यह आयोजन स्थानीय समुदाय के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया, जहां आधुनिकता और परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई