बिना बिल के बेचा जा रहा हूं समान , बिल मांगने दी पत्रकार को धमकी

 बिना बिल के बेचा जा रहा हूं समान , बिल मांगने दी पत्रकार को धमकी



जयपुर में रॉयल फोर्ट फैशन  दुकान नं. बी, 97 बी, गंगा जमुना कॉलोनी, मुरलीपुरा मैं बिना बिल के कपड़ा बेचा जा रहा है| दुकान पर  लाखों की सेल होती है लेकिन ग्राहक के बिल मांगने पर पका बिल नहीं दिया जाता है, ऐसे करके ना जाने कितने रुपए की जीएसटी चोरी हो रही है आपको बता दें कि बिना बिल के माल बेचना एक कानून जुर्म है सीजीएसटी एक्ट (2017) धारा 31 के तहत 

वही कपड़ा लेने गए पत्रकार को कपड़ा पसंद ना आने पर वापसी करने की बात कहीं तो दुकानदार ने पत्रकार से बदतमीजी से बात की और धमकी दी कहा " तुझे जो करना है कर ले जीतना पत्रकार की दम है तुझमे लगा ले" 

प्रशासन जल्द बिना बिल के माल बेचने वाले पर और खुले आम जीएसटी की चोरी और पत्रकारों से बदतमीजी करने वाले पर सख्त कार्यवाही हो

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला