आईआरसीटीसी (IRCTC) जयपुर ने चलाया ट्रेनों में अभियान*
*आईआरसीटीसी (IRCTC) जयपुर ने चलाया ट्रेनों में अभियान*
आईआरसीटीसी हमेशा ही रेल यात्रियों को शुद्ध , गुणवत्ता युक्त और ताजा भोजन और PDW (रेलनीर )उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है, इसी कड़ी में आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय,जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मुकेश सैनी जी के नेतृत्व में खाने की गुणवत्ता, मात्रा तथा यात्रियों को शुद्ध पानी रेलनीर मुहैया कराने हेतु स्पेशल ड्राइव चलाई गई है, इसके तहत जयपुर , अजमेर और जोधपुर स्टेशन पर आईआरसीटीसी के अधिकारियों और कर्मचारीयों द्वारा आईआरसीटीसी संचालित ट्रेनों में और स्टेशनों पर गहन जांच की जा रही है , जिसके तहत निम्न ट्रेनों 14312, 22987, 14701, 14814, 14661, 150 14, 12992, 19604, 14863 आदि से अनाधिकृत पानी और खाद्य सामग्री पाई गई, जिसे जप्त किया गया।
ठेका फर्म के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत यात्रियों को गुणवत्ता युक्त और ताजा खाना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें और ट्रेन में खान पान सेवा प्रदान करने के दौरान सभी वंडर्स के पास आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित वेशभूषा एवं अधिकृत डिजिटल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें