भारत स्काउट गाइड जिला सीकर जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन बनाथला में संपन्न

 भारत स्काउट गाइड जिला सीकर जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन बनाथला में संपन्न



 स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा

जिला सीकर का सिरमौर रहा 


जयपुर संभाग में सीकर जिला श्रेष्ठ स्काउट गाइड गतिविधियां कर रहा है-दामोदर शर्मा




राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का जिला स्तरीय जिला परिषद् का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला,बाय पंचायत समिति दांतारामगढ़ स्थानीय संघ दांता  मैं दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल जयपुर, सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला आयुक्त सीकर के मुख्य आतिथ्य , बाबूलाल गुर्जर अध्यक्ष जिला परिषद सीकर की अध्यक्षता, छीतरमल लोरा उपाध्यक्ष एवं सरपंच बनाथला, राजेंद्र प्रसाद मील उपाध्यक्ष, अरुणा शर्मा उपाध्यक्ष, मामराज शर्मा रिटायर्ड लेखा अधिकारी एवं जिला कोषाध्यक्ष,सुरेंद्र सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दातारामगढ़, महेश कुमार मीणा के एसीबीओ पाटन, हेमाराम एसीबी ईओ दातारामगढ़ के आतिथ्य में संपन्न हुआ । प्रार्थना एवं सरस्वती वंदना के साथ अधिवेशन का शुभारंभ किया गया । अतिथियों का स्वागत रजनीश कुमार शर्मा प्रभारी कमिश्नर स्थानीय सॉन्ग दाता ने किया स्वागत गीत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाथला की गाइड छात्राओं  ने प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर गत अधिवेशन का कार्यव्रत, जिला सीकर के सत्र 2024- 25 के का वार्षिक प्रतिवेदन, बसंत कुमार लाटा जिला सचिव एवं सी.ओ स्काउट सीकर, प्रस्तुत किया एवं कहां की सभी स्थानीय संघ के ग्रुप द्वारा वार्षिक ग्रुप शिविर,एक रात्रि से सप्तान्त शिविरों का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए वह उद्योग पर्व 7 से 14 सितंबर तक मनाए।सत्र 2024- 25आय-व्यय ,2025-26 का बजट मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया 

एवं 2025 -26 प्रस्तावित कार्यक्रम का अनुमोदन किया गया। अलंकरण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में किशन लाल सिया स्काउट मास्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी माधोपुरा को सहायक लीडर ट्रेनर का आनरेबल चार्ज , पुरुषोत्तम लाल स्वामी  प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बामनवास,एवं हनुमान प्रसाद सिंघल स्काउट मास्टर न्यू गैलेक्सी स्कूल बाय को हिमालय वुडबैज पर्चमेंट एवं बिटस गिरधारी लाल डाबर लीडर ट्रेनर ने व अतिथियों ने प्रदान किया। इस अवसर पर प्रकाशित वार्षिक प्रतिवेदन का भी सम्मानित मनचासीन  अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया

इस अवसर पर जिला सीकर क्षेत्र में सत्र 2024- 25 में सर्वश्रेष्ठ स्थानीय संघ का पुरस्कार  शिवसिंहपुरा के पदाधिकारी को प्रदान किया गया, अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए स्थानीय संघ दांता का सम्मान किया गया, लक्ष्मी मजूमदार का राष्ट्रीय  पुरस्कार  बी आर अंबेडकर राजकीय छात्रावास सेकंड सीकर का पुरस्कार स्काउट मास्टर ओम प्रकाश रेगर को व श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर 

का पुरस्कार पुरुषोत्तम लाल स्वामी पूर्व स्काउट मास्टर को प्रदान किया गया, इस अवसर पर अतिथियों एवं जिला परिषद के समस्त सदस्यों का भामाशाहों के सहयोग से स्थानीय संघ दांता द्वारा दुपट्टा प्रतीक चिन्ह, बैग, फोल्डर स्लिप पैड और पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वित्त समिति, पुरस्कार समिति, ऑडिटर की नियुक्ति सहित अनेक प्रस्ताव सर्व समिति से पास किए गए।स्काउट गाइड की गतिविधि को ऊंचाइयां देने के लिए विचार विमर्श किया। अगला अधिवेशन अजीतगढ़ स्थानीय संघ में आयोजित करने के लिए स्थानीय संघ अजीतगढ़ के सचिव रामावतार शर्मा सहायक जिला कमिश्नर रोहिताश यादव व पूरे टीम द्वारा सभी सदस्यों को अगले वर्ष अजीतगढ़ में आमंत्रित किया। 

सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला आयुक्त ने कहा कि सीकर जिले की स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि बहुत ही शानदार चल रही है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इसलिए प्रत्येक विद्यालय में संस्था प्रधान स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन करें, स्काउट गाइड गतिविधि का रजिस्ट्रेशन शाला दर्पण पर 30 तारीख से पहले पहले करने हेतु निर्देश प्रदान किये और अधिवेशन के समस्त सदस्यों से अपील की जिला सीकर के प्रत्येक स्काउट गाइड सदस्य  दो बच्चों को विद्यालय से जोड़ें।

सुरेंद्र सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पंचायत समिति दांतारामगढ़ में सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों  का सक्रिय संचालन के लिए एवं कोटामनी समय पर जमा करने के लिए भी निर्देश प्रदान किया।

दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट

ने अपने उत्पादन में कहा कि सीकर जिले के स्थानीय संगठन गतिविधियां अच्छी कर रहे हैं लेकिन सभी विषयों में सभी विद्यालयों में सक्रिय हो ज्यादा से ज्यादा राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार में भाग ले और स्काउट गाइड के नियम और प्रतिज्ञा पर विशेष फोकस करें। जिला सीकर के प्रतिवेदन पर प्रश्न का व्यक्ति करते हुए कहा कि वार्षिक प्रतिवेदन बहुत ही शानदार प्रकाशित किया गया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसमें जिले की समस्त गतिविधियों का प्रकाशन किया गया है छायाचित्र भी बहुत ही शानदार हैं और उपलब्धियां के बहुत अच्छी हैं। जिला सीकर के स्काउट गाइड के समाज सेवा सामुदायिक सेवा राष्ट्रीय राज्य स्तरीय स्तर पर प्रतिनिधित्व पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम पर किए गए कार्यों की  प्रशंसा करते हुए अग्रणी बने रहने हेतु प्रेरणा स्रोत उद्बोधन दिया।

गांव के सरपंच एवं उपाध्यक्ष छीतर मल लोरा ने गांव में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी, उत्साह  के साथ बसन्त कुमार लाटा सीओ स्काउट बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं साथी जिले के सचिव स्थानीय संघ व जिले  में कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर कार्य करते रहे।

बाबूलाल गुर्जर अध्यक्ष ने सफलतापूर्वक अधिवेशन संपन्न होने के लिए बधाई दी, जिले को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने के लिए प्रेरणा स्रोत उद्बोधन दिया।

 अधिवेशन के दौरान स्थानीय संघ दांता के स्काउट गाइड के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा एक से बड़े एक राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई जिसकी सभी ने भूरि भूरि  प्रशंसा की व करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर  प्रियंका कुमारी सी ओ स्काउट गाइड, पुरुषोत्तम सोनी जिला प्रशिक्षण आयुक्त परमेश्वरी चारण जिला कमिश्नर वयस्क संसाधन गाइड, सरोज लोयल

 जिला कमिश्नर बुलबुल, निक्की जांगिड़ जिला यूथ कमेटी के अध्यक्ष,जिले के सम्मानित शिक्षा अधिकारीगण  जिला आयुक्त कब, बुलबुल , ट्रेनिंग काउंसलर प्रतिनिधि संस्था प्रधान प्रतिनिधि सहायक जिला कमिश्नर प्रतिनिधि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सचिव संयुक्त सचिव स्काउटर, गाइडर प्रतिनिधि , यूथ लीडर प्रतिनिधि , जिला कार्यकारिणी के सदस्य गण ने भाग लिया। आगंतुक सदस्यों का आभार नीलम शर्मा प्रभारी कमिश्नर गाइड स्थानीय संघ दाता ने व्यक्त किया। संजय कुमार सहगलपुर शिव स्कॉट ने 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में जाने वाले सभी स्काउट व गाइड को अपनी ओर से एक स्काउट गाइड की पोशाक निशुल्क प्रदान करने हेतु घोषणा कीअंत में अगले वर्ष अजीतगढ़ में मिलने की उत्सुकता व राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का समापन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला