भारत बोध एवं संवैधानिक नैतिकता पर संगोष्ठी शनिवार को न्यायालय में

 भारत बोध एवं संवैधानिक नैतिकता पर संगोष्ठी


शनिवार को न्यायालय में


उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 1 दिसंबर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई द्वारा शनिवार को संविधान दिवस एवं अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष में भारत बोध और संवैधानिक नैतिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

जिला इकाई के संयोजक एडवोकेट मनीष शर्मा ने बताया कि संविधान दिवस व  अधिवक्ता दिवस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल मिश्रा होंगे अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषभ कुमार जैन करेंगे।

संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर एस एस सारंगदेवोत होंगे । इस अवसर पर इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद की प्रदेश पदाधिकारी वंदना उदावत भी मंच पर मौजूद रहेगी।

सह संयोजक श्रीमती रितु शर्मा ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की बार सभागार में यह संगोष्ठी दोपहर 1:00 बजे आयोजित की जाएगी।


भारतीय संविधान प्रदर्शनी होगी मुख्य आकर्षण

जिला इकाई के साथ संयोजक महेंद्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर से आ रहे अधिवक्ता की ओर से भारतीय संविधान पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई