सिटी प्रेस क्लब रियांबड़ी की कार्यकारिणी गठित — राजेंद्र राठी सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित पत्रकारों की एकता ही हमारी असली ताकत है – प्रेम सिंह

 सिटी प्रेस क्लब रियांबड़ी की  कार्यकारिणी गठित — राजेंद्र राठी सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित

पत्रकारों की एकता ही हमारी असली ताकत है – प्रेम सिंह



 योगेन्द्र प्रजापति राजस्थान थांवला नागौर जिले के रियांबड़ी तहसील मे थांवला कस्बे के गोलाई बालाजी स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में रविवार को सिटी प्रेस क्लब समिति रियांबड़ी की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों की मौजूदगी में राजेंद्र राठी (रियांबड़ी) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों को संगठित करना, उनके हितों की रक्षा करना और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखना है। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट रहने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारों की स्थिति चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। सच्ची खबरें प्रकाशित करने के बावजूद पत्रकारों को धमकियों और हमलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम में रियांबड़ी उपखंड के कोने-कोने से पत्रकार उपस्थित हुए और प्रेस क्लब के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। घोषित कार्यकारिणी में प्रेम सिंह, जुगल दायमा, चंद्रशेखर सारस्वत – उपाध्यक्ष,सत्यनारायण कुमावत  महासचिव,नितिन सिंह सचिव,

रूपाराम गोदारा, पवन कुमार सागर, मनीष वैष्णव  सह सचिव योगेंद्र प्रजापति, भवानी सिंह, मुकेश कुमार, राकेश सैन मंत्री,दीपक सिंह कोषाध्यक्ष,जेपी उपाध्याय, नंदकिशोर कुमावत ( मीडिया प्रभारी रेखा कुमावत सह मीडिया प्रभारी मधुसूदन उपाध्याय और डीडी चारण सलाहकारगौतम नोगिया, मुरलीधर पारीक  सदस्य सहित कुल 23 पत्रकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यकारिणी की घोषणा की सूचना मिलने के बाद थांवला मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत, जसाराम गुर्जर ओबीसी मोर्चा और हरसौर भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा सिटी प्रेस क्लब के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला व साफ पहनाकर स्वागत किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई