गंगूकुंड इस्कॉन मन्दिर मे 23 से दो दिवसीय ब्रह्मोत्सव होगा

 गंगूकुंड इस्कॉन मन्दिर मे 23 से दो दिवसीय ब्रह्मोत्सव होगा


उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर । अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के गंगुकुण्ड स्थित जगन्नाथ मन्दिर को दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे मन्दिर पाटोत्सव व गीता जयन्ती महोत्सव होगा। जिसके अंतर्गत 23 एंव 24 दिसम्बर को श्री ब्रह्मोत्सव के रूप मे विभिन्न कार्यक्रम यज्ञ अनुष्ठान होंगें। इसके लिए जयपुर वृन्दावन मुम्बई आदि स्थानो से अनेक वरिष्ट वैष्णव भक्त आ रहे है। 23 मोक्षदा एकादशी को सम्पूर्ण गीता के 700 श्लोक पाठ कीर्तन महाअभिषेक के साथ विशिष्ट अतिथि इस्कॉन जयपुर के उपाध्यक्ष शान्तनरसिम्ह प्रभुजी की विशेष कथा होगी। रविवार 24 दिसम्बर को कथा कीर्तन छप्पन भोग महाआरती सांस्कृतिक कार्यक्रम , उदयपुर की सुख शान्ति खुशहाली के लिए दिल्ली से पधारे पण्डित सर्वपूज्य तथा माधव प्रभु के द्वारा नृसिंह देव यझ तथा वर्ष भर उत्कृष्ट सेवा करने वाले भक्तो को शान्तनरसिम्ह प्रभु जी के कर कमलो से सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। भक्तो के द्वारा प्रमुख आकर्षण दोनो दिन गीता तुलादान व महाप्रसाद होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार