नाटक ‘‘युग पुरुष स्वामी विवेकानंद’’ का मंचन आज

 नाटक ‘‘युग पुरुष स्वामी विवेकानंद’’ का मंचन आज



उदयपुर। भारतीय लोक कला मण्डल में आज दिनांक 17 अगस्त 2025

को शाम 08 बजे गुजरात संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से राज कम्युनिकेशन

संस्था, अहमदाबाद में द्वारा गोविन्द कठपुतली प्रेक्षालय में नाटक ‘‘युग

पुरुष स्वामी विवेकानंद’’ का मंचन होगा।


नाटक ‘‘युग पुरूष स्वामी विवेकानंद’’ प्रवीण झंड द्वारा लिखित है जो

स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर आधारित है। जिसमें स्वामी जी द्वारा मानव

जाति के कल्याण हेतु किए गए कार्य एवं मानव उत्थान हेतु दिए गए उपदेश,

प्रवचन, घटनाओं एवं गाथाओं पर आधारित है। इसकी नाट्य की परिकल्पना एवं

निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नात्तक राजेंद्र आर शुक्ल ने की

है तथा इसका मंचन गुजरात की राज कम्युनिकेशन संस्था द्वारा किया जाएगा।

जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार