नीमकाथाना के पंचायत समिति परिसर में खंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ

 *नीमकाथाना के पंचायत समिति परिसर में खंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ


******

नीम का थाना में राज्य सरकार के निर्देशानुसार खंड स्तरीय जनसुनवाई का हर माह के दूसरे गुरुवार को होना निश्चित है। उसी के अनुरूप नीम का थाना में भी  खंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति का परिसर के सभागार में  वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नीमकाथाना के प्रशासनिक अधिकारी गण उपखंड अधिकारी श्री राजपाल यादव राज्य तहसील सेवा अधिकारी श्री रघुवीर सिंह एवं नीमकाथाना के समस्त सरकारी विभागों के मुख्य मुख्य अधिकारी गण जनसुनवाई में उपस्थित रहे।। साथ ही नीम का थाना के पंचायत समिति अधिकारी एवं नगर पालिका नीम का थाना के सहायक अभियंता मामराज जाखड़ भी उपस्थित थे। 

इस  अवसर में आयोजित जनसुनवाई में अनेकों परिवाद अपनी अपनी फरियाद अर्थात लिखित आवेदन पत्र व दस्तावेजों सहित आदि *मुख्य अधिकारी** जनसुनवाई नीम का थाना राजपाल यादव के समक्ष प्राप्त हुए ।। उपखंड अधिकारी श्री राजपाल यादव ने अत्यंत ही सर ल स्वभाव से लोगों की व्यथा और समस्या जानीं एवं उनका शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया।। इस अवसर पर जन्म सुनवाई में राजस्व , रास्ता अतिक्रमण, रास्ता बाधित होना, सरकारी भूमि अतिक्रमणों तथा जल एवं विद्युत संबंधी कुल 41 परिवाद प्राप्त हुए थे। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है , कि नीम का थाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी सभी परिवादों का शीघ्र निस्तारण करेंगे ।।

रिपोर्टर::::: वॉइस ऑफ़ मीडियाकर्मियों ::::सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार