नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस आकर्षक और भव्य रूप से मनाया*
*नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस आकर्षक और भव्य रूप से मनाया*
****
नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत ही परिष्कार एवं उत्कर्ष तथा पूर्ण देशभक्ति व देश की आन बान शान , शौर्य एवं साहस से ओतप्रोत गीतों के गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से एक निराले ही अंदाज में मनाया गया।।
*विशेषता मुख्य यह रही की संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गीतों कि प्रस्तुति नगण्य थी**
गुमान सिंह की ढाणी स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद जी एवं वार्ड पार्षद महोदय तथा भामाशाह द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।। उसके पश्चात मंच पर वक्ता महोदय ने अपने मुखारविंद से मां सरस्वती वंदना का गायन किया एवं प्रधानाध्यापक महोदय और विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और मां सरस्वती की वंदना का वाचन सभी ने एक साथ,स्वर में किया।
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर का संदेश भी वक्ता महोदय ने पढ़कर सुनाया ,साथ ही विद्यालय परिसर में मंच पर उपस्थित सहित दाहिने हाथ को ऊपर उठकर शपथ ग्रहण भी अपने आप में अनूठी एवं अनुपम रही जो की सच्ची देश भक्ति एवं देश के प्रति समर्पित सच्चाई वह ईमानदारी तथा बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ एक समान भाव रखूंगा इत्यादि। इस मौके पर सभी उपस्थित संपूर्ण विद्यालय स्टाफ एवं आए हुए अतिथि गण व विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने खड़े होकर शपथ ग्रहण की।। यह भी अपने आप में आकर्षक रही।।।
विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जिसमें छोटे-छोटे नौनीहालों ने बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित जन समुदाय तालियां बजाए बिना नहीं रहे , क्योंकि वह ना कोई गाना था,, सिर्फ नौनीहालों का आकर्षक स्वागत गान था । साथ ही विद्यालय की ही अध्ययन छात्र अंजू सैनी एवं उसकी साथी छात्राओं ने *राजस्थानी लोक नृत्य घूमर* की अत्यंत ही सुंदर आकर्षक प्रस्तुति पेश की ।। जिसकी , जितनी सराहना की जाए ,वह भी कम है।
विद्यालय के समस्त बच्चों को मिठाई वितरण कराने वाले भामाशाह श्री रणजीत सिंह गुमान सिंह की ढाणी द्वारा शाला परिवार को सुसम्मान मिठाई भेंट की, एवं पार्षद महोदय ने भी विद्यालय के बच्चों को मिठाई वितरण में भामाशाह के तौर पर उनका भी मिठाई वितरण में सराहनीय योगदान रहा।।।
शीर्षक के तौर पर यही कहा जा सकता है, कि इतनी सुसंस्कृत व्यवस्था एवं अध्यापन भी उच्च गुणवत्ता पूर्ण होने के उपरांत भी आमजन निजी शिक्षण संस्थानों के चक्रव्यूह में क्यों फंंसता है। क्योंकि नीमकाथाना के अधिकतर विद्यालय नाम से ही अंग्रेजी माध्यम के हैं लेकिन इस विद्यालय के विद्यार्थी से शिक्षा संबंधित प्रश्न यदि किया जाए तो ,ठीक से जवाब नहीं दे पाएगा। ऐसा हाल है निजी विद्यालयों का⁉️⁉️⁉️ निजी शिक्षण संस्थान सुविधा के नाम पर तथा शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूलते है ,अर्थात पूरे वर्ष भर नए-नए माध्यमों द्वारा अभिभावकों से रुपए जमा करवाते हैं ।। जिससे स्कूलों के संचालक स्वयं ऐश्वर्य पूर्ण जिंदगी जिएं ।।। वर्तमान में शिक्षा का बाजारीकरण हो गया।। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हम सभी के बच्चों को मिले, इसकी लाखों रुपए खर्च करने के उपरांत भी कोई गारंटी नहीं ??? कुल मिलाकर निजी शिक्षण संस्थान एक व्यापारी की तरह रहते हैं, जो कि न्याय संगत नहीं है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर यदि निष्पक्ष मॉनिटरिंग करके देखें इन राजस्थान के समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं की ! तो ऐसा भयानक सच सामने आएगा ,,,जो की अचंभित करने वाला होगा।।
बशर्ते मॉनिटरिंग प्रभावी एवं निष्पक्ष हो,, केवल लीपा पोती ना हो ???
रिपोर्टर :::::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें