स्वतंत्रता दिवस पर जिनेश कुमार जैन (कुंजेड) वीर चक्र से सम्मानित

 स्वतंत्रता दिवस पर जिनेश कुमार जैन (कुंजेड) वीर चक्र से सम्मानित


-- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! नई दिल्ली भारत सरकार ने जैन समाज का बेटा अनिमेष पाटनी किया वीर चक्र से सम्मानित जिनेश कुमार जैन (राजकीय सम्मानित) ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले हमारे जैन समाज के होनहार ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से अलंकृत किया है।

ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी मूल रूप से बारां जिले के कुंजेड़ गाँव के निवासी हैं तथा वर्तमान में उनकी माताजी अनिला पाटनी जयपुर के त्रिवेणी नगर 10-B स्कीम में निवास करती हैं।

अनिमेष पाटनी के भाई आशीष तोतुका ने बताया कि यह सम्मान महामहिम आदरणीय राष्ट्रपति जी के करकमलों द्वारा राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी भव्य समारोह में प्रदान किया ।

यह पूरे जैन समाज एवं जयपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे समाज का यह सपूत राष्ट्र सेवा में अद्वितीय योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है। जैन समाज ने बधाइयाँ दीं!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार