नेशनल ट्राइबल सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पीआरओ बने पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह*

 *नेशनल ट्राइबल सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पीआरओ बने पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह*





जयपुर। राजधानी जयपुर के सिविल लाइन निवासी युवा पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह को शुक्रवार 15 अगस्त के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना विभाग (भारत सरकार का उपक्रम) में जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर नव नियुक्ति दी गई है। राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना विभाग के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक एतवारी मालतो ने गोविन्द गोपाल को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए इस विभाग में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की हैं। वहीं अपनी इस उपलब्धि के लिए गोविन्द गोपाल ने विभाग के प्रबन्ध निदेशक एतवारी मालतो का तहेदिल से आभार जताया है। गौरतलब है कि गोविन्द गोपाल सिंह ने जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद वर्ष 2007 में राष्ट्रदूत दैनिक अखबार में प्रशिक्षु पत्रकार के तौर पर अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। गोविन्द ने कुल 18 वर्षों के अपने पत्रकारिता करियर में पंजाब केसरी, ईटीवी न्यूज चैनल, दैनिक भोर, नया इंडिया, समाचार जगत, मॉर्निंग न्यूज, राजस्थान पत्रिका सहित अन्य मीडिया संस्थानों में रिपोर्टर और सब एडिटर के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं। पत्रकारिता करते हुए गोविन्द ने अपनी उच्च शिक्षा भी जारी रखी और वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्युनिकेशन (बीजेएमसी), मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्युनिकेशन (एमजेएमसी), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) में प्रथम श्रेणी से डिग्रियां प्राप्त कर रखी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार