इंदिरा गाँधी नगर में गोपाल सेवा भाव समिति ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया --
इंदिरा गाँधी नगर में गोपाल सेवा भाव समिति ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया --
कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर ! आज 15, अगस्त, 2025 को इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट परिवार की तरफ से भारत का 79th वाँ स्वतंत्रता दिवस कार्यालय (आपणो ठिकाणा रेस्टोरेंट एंड कैफ़े) पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया!
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी डॉ.अशोक दुबे ने बताया कि ध्वजारोहन मुख्य अथिति डॉ.अखिल शुक्ला, अध्यक्ष हिन्दी प्रचार प्रसार संस्थान एवं गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने किया! इस अवसर पर अयोध्या की यात्रा करने वाले मीडिया वायरल बॉय नितेश शर्मा का भी सम्मान किया गया। मंच संचालन मनीष शर्मा द्वारा किया गया।
आयोजन मे गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट परिवार के बृजेश सोनी , माधव मिश्रा , कपिल पचौरी, दीपक कराड़िया, भुवनेश अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल ,सौरभ, हिमांशु, विकास, तरुण, आशीष, मोहित, सनी, वंश, गौरव, नरेश, महेश, विक्की , के साथ इंदिरा गाँधी नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रही
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें