79 वां स्वतंत्रता दिवस 2025 राष्ट्रीय महोत्सव सेठ श्रीएन. के. जाजोदिया राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय लक्ष्मणगढ (सीकर) में मनाया गया

 79 वां स्वतंत्रता दिवस 2025 राष्ट्रीय महोत्सव सेठ श्रीएन. के. जाजोदिया राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय लक्ष्मणगढ (सीकर) में मनाया गया


।  लक्ष्मणगढ मण्डल बी.जे.पी अध्यक्ष श्री ललित पंवार, विद्यालय वार्ड नं.९ पार्षद प्रतिनीधि श्रीकमल शर्मा,विद्यालय S.d.m.c.सदस्य श्रीशिवप्रसाद सैनी(बादल) श्रीशिव कुमार जी चौधरी ,वार्ड नं. ७ पार्षद बी.जे.पी.नेता  श्री विष्णु खाण्डल व विद्यालय के संस्था प्रधानाचार्य डॉ.श्रीभवानी शंकर शर्मा ने झण्डारोहण किया।आये हुए अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधानाचार्य व संस्था के साथी शिक्षकों द्वारा मोतीमाला,साफा व डुपटा पहनाकर किया गया।    संस्था प्रधान श्रीभवानी शंकर शर्मा व सालासर संस्कृत महाविद्यालय से पधारे प्रोफेसर श्री चन्द्रशेखर मिश्रा ने आजादी क्या होती हैं, इस पर विस्तार से व्याख्यान दिया व भारत की आजादी के लिए  जिन वीर शहीदों ने अपना बलिदान दिया उनको नमन किया। आज़ादी के इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाओं ने बहुत सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्रीछगन लाल शास्त्री ने किया। इस अवसर पर विद्यालय से सेवा निवृत्त शिक्षक श्री विश्वनाथ सूंटवाल ने विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं को कॉपी पैन ,पेन्सिल वितरण की। कार्यक्रम के समापन पश्चात सभी को लड्डू बांटे गये। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय से मुख्य बाजार घण्टाघर तक भारत माता की जय अमर वीर शहिदों की जय के उद् घोषों के साथ तिरंगा रैली भी निकाली। लक्ष्मणगढ के ऐतिहासिक घंटाघर  से एस.डी.एम.,लक्ष्मणगढ नगर पालिका ई.ओ.व नगर के गण मान्य लोगों द्वारा ध्जारोहण किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार