स्थापना दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया
स्थापना दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया
*****
आज बीकानेर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया भक्तों के सैलाब ने सनातन धर्म के नारे लगाए और जगह-जगह पर विश्व हिंदू परिषद बीकानेर टीम द्वारा अच्छी और भव्य सजावट और कृष्ण राधा अपने बालक बालिकाओं का सम्मान भी किया आज दिनांक 16 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की पूरी टोली ने अपना 61 व स्थापना दिवस शहर में आधा दर्शन स्थान पर एक साथ मनाया इस अवसर पर गंगा शहर में बालाजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्म की झांकियां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया एवं भगवान श्री कृष्ण की भव्य आरती भी संपन्न हुई।
इस अवसर पर मंदिर की मंडली द्वारा विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर एवं भगवा दुपट्टा पहन कर स्वागत किया।
गोपेश्वर बस्ती गोगा गेट रानी बाजार बागदी मोहल्ले मैं अच्छी सजावट की झांकियों को मध्य नजर पुरस्कृत किया गया।
इसलिए अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंदिर में आए सभी भक्तों को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना और इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं मंदिर में आए हुए सभी भक्तों से भी बजरंग दल से जुड़ने का आवाहन किया कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विजय कोचर महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी विभाग मंत्री विनोद सेन चेतन सिंह पवार,सालिगराम, नरसिंग भाटी हरिकिशन व्यास शिव उपाध्याय अशोक सेन नरसिंग भाटी शैलेश जी आनंद गुप्ता मुकेश जोशी रामनिवास गणेश मूलचंद सुथार मगन सुथार महेंद्र बरडिया और शिव दाधीच, पुखराज सोनी गोविंद रामनिवास सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पूरा बीकानेर शहर भगवा माहौल में नजर आया।।।
रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें