यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव*
*यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव*
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर आगामी आदेशो तक ठहराव दिया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 12975, मैसूरू - जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह जडचर्ला स्टेशन पर 23.39 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 12976, जयपुर- मैसूरू रेलसेवा जो दिनांक 10.09.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह जडचर्ला स्टेशन पर 01.29 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 16.09.25 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह मलकाजगिरी स्टेशन पर 06.04 बजे आगमन व 06.05 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 17020, हैदराबाद- हिसार रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह मलकाजगिरी स्टेशन पर 15.52 बजे आगमन व 15.53 बजे प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 19713, जयपुर-कर्नूलू सिटी रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह मुदखेड स्टेशन पर 01.18 बजे आगमन व 01.20 बजे प्रस्थान करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें