खाटूश्याम जी भारत स्काउट गाइड का अधिवेशन आयोजित

 खाटूश्याम जी भारत स्काउट गाइड  का अधिवेशन आयोजित 



खाटूश्याम जी के स्काउट गाइड राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करें-रविभनोत 


प्रगति के पद पर आगे बढ़ रहा है  स्काउट गाइड संघ खाटू श्याम जी-लाटा


आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटू श्याम जी का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन सूरत भवन में प्रातः 9:00 बजे सरस्वती वंदना स्काउट प्रार्थना  दया कर दान भक्ति से शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में रवि नंदनभनोत पूर्व राज्य सचिव स्काउट राजस्थान  बसन्त कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर  ,चूरू जिला कमिश्नर समन्वक  संजय सहगल, स्थानीय संघ के प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा, प्रभारी जिला कमिश्नर महेश कुमार रैगर ,सहायक कमिश्नर श्रीराम शर्मा के आतिथ्य में हुआ ।सर्वप्रथम सचिव विष्णु शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन 2024 -25 का सदन के समक्ष प्रस्तुत किया कोषाध्यक्ष ने आय व्ययविवरण आगामी बजट प्रस्तुतीकरण एवं स्वीकृति उसके बाद  रमेश कुमार योगी ने आगामी बजट प्रस्तुत किया संयुक्तसचिव श्रीमती रीटाशर्मा ने विस्तार से स्काउट गाइड के कर्तव्य कोटा मनी समाज सेवापर प्रकाश डाला । रवि नंदन मनोज और राज्य सचिव ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि खाटू श्याम जी के स्काउट गाइड सदस्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करें अपने आप की योग्यता वृद्धि करें , बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर ने कहा कि 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में स्थानीय सॉन्ग खाटू श्याम जी का प्रतिनिधित्व तो होना चाहिए व स्थानीय संघ खाटू श्याम जी उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।कार्यक्रम में पूर्व सचिव डॉ मनोज शर्मा ने संचालन करते हुए स्काउट गाइड प्रत्येक संस्था में प्रारंभ करने ,शाला दर्पण पर एंट्री करने का, स्काउट योग्यता मास्टर  सेवा पुस्तिका में इन्दर्राज करने छात्रों की स्काउट गाइड की भी एस जीआईडी बनाने  के बारे विस्तार से बताया सभी संस्था प्रधान ,निर्देशक ,स्काउट, गाइडर राज्य पुरुस्कार स्काउट का सम्मान किया गया स्मृति चिन्ह उपहार  दुपट्टा देकर सभी शिक्षक गणों ने सामूहिक भोजन किया कार्यक्रम में श्याम विद्यापीठ इंटरनेशनल दीनपुर लाडपुर हनुमानपुरा सीतारामपुरा सभी स्कूलों के प्रतिनिधि महावीर प्रसाद राजेंद्र प्रसाद शर्मा मुकेश शर्मा लक्ष्मण गढ़वाल हरि सिंह, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विष्णु शर्मा ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई