जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा PIB मीडिया प्रतिनिधियों को ICCC, विधानसभा संग्रहालय एवं SMS स्टेडियम पुनर्वास केंद्र का भ्रमण कराया गया
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा PIB मीडिया प्रतिनिधियों को ICCC, विधानसभा संग्रहालय एवं SMS स्टेडियम पुनर्वास केंद्र का भ्रमण कराया गया
जयपुर।
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) द्वारा शहर में विकसित की गई प्रमुख स्मार्ट परियोजनाओं का अवलोकन कराने के उद्देश्य से प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस भ्रमण में प्रतिनिधियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC), राजस्थान विधानसभा संग्रहालय तथा एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित पुनर्वास केंद्र (Rehabilitation Centre) का दौरा कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत JSCL कार्यालय स्थित ICCC भवन से हुई, जहाँ पर PIB जयपुर, नागपुर, मुंबई एवं गोवा से आए वरिष्ठ पत्रकारों एवं संपादकों को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने शहर के डिजिटल प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। प्रतिनिधियों को बताया गया कि ICCC ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में शहर का “डिजिटल नर्व सेंटर” है, जहाँ से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग, पर्यावरणीय निगरानी और सीसीटीवी निगरानी की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाती है। इस अत्याधुनिक केंद्र के माध्यम से शहरी सेवाओं को एकीकृत कर अधिक कुशल, पारदर्शी और त्वरित बनाया गया है। इसके पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों ने राजस्थान विधानसभा संग्रहालय का अवलोकन किया। इस आधुनिक संग्रहालय में राज्य की विधायी यात्रा, संसदीय परंपराएँ और लोकतांत्रिक मूल्यों को डिजिटल एवं इंटरएक्टिव माध्यमों के जरिए प्रस्तुत किया गया है, जिससे नागरिकों और युवाओं को लोकतंत्र की गहराई से परिचित होने का अवसर मिलता है।
भ्रमण के अंतर्गत प्रतिनिधियों ने एसएमएस स्टेडियम में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विकसित खिलाड़ियों के पुनर्वास केंद्र का भी दौरा किया। यह केंद्र अत्याधुनिक उपकरणों और डिजिटल मॉनिटरिंग तकनीकों से सुसज्जित है, जो चोटिल खिलाड़ियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और पुनर्वास में सहायता प्रदान करता है।
मीडिया प्रतिनिधियों ने इन सभी परियोजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा की जा रही पहलें शहर के समग्र विकास, तकनीकी नवाचार और नागरिक कल्याण की दिशा में उल्लेखनीय उदाहरण हैं।
इस मौके पर जयपुर स्मार्ट सिटी के अधिशाषी अभियंता नरेंद्र गुप्ता, सहायक अभियंता मो. ईमरान खान, पीईओ राघव गुप्ता एवं राजवीर राठौर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें