इग्नू अध्ययन केन्द्र 2312 पर इंडक्शन मीटिंग के दौरान दी विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी।
इग्नू अध्ययन केन्द्र 2312 पर इंडक्शन मीटिंग के दौरान दी विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी।
लक्ष्मणगढ़. स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में संचालित - इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र 2312 पर गुरुवार को नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए परिचयात्मक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें जयपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शेर सिंह के मुख्य वक्त व आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ नगेंद्र सिंह नाथावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि डॉ शेर सिंह ने बताया कि इग्नू एक दूरस्थ शिक्षा संस्थान है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से उन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है जो किसी कारणवश नियमित रूप से कॉलेज जाकर अध्ययन नहीं कर पाते। साथ ही डॉ शेर सिंह ने DECE पाठ्यक्रम की असाइनमेंट और प्रोजेक्ट किस तरह से तैयार की ओर उसके क्या ग्रेड अंक है उसकी भी जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने इग्नू के विभिन्न पाठ्क्रमों एवं रोजगार के अवसर तथा इग्नू से अध्ययन करने आदि पर विस्तृत जानकारी दी। इग्नू अध्ययन केन्द्र 2312 के समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने अध्ययन केंद्र की भूमिका और सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर इग्नू के पार्ट टाइम असिस्टेंट प्रभाकर पुजारी, सुधाकर पुजारी, पंकज शर्मा, सुरज्ञान कंवर एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं अन्य अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें