गालीबाज सचिव*



 *गालीबाज सचिव* 

सुभाष तिवारी लखनऊ



, प्रतापगढ़ — न्याय पंचायत नरियावां की समिति में खाद वितरण को लेकर अनियमितताओं और उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। स्थानीय उपभोक्ताओं के अनुसार समिति के सचिव द्वारा नियमों की खुली धज्जियाँ उड़ाई जाती हैं और मनमानी करते हुए खाद का मनचाहा वितरण किया जाता है।


बताया जा रहा है कि सचिव कई वर्षों से इसी समिति पर जमे हुए हैं और अपनी पसंद के लोगों को खाद उपलब्ध कराते हुए शेष खाद ट्रकों पर लादकर कहीं और भेज देते हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि इस व्यवस्था में पारदर्शिता नहीं है और वर्षों से यह स्थिति बनी हुई है।


सबसे गंभीर आरोप यह है कि खाद वितरण के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा सवाल उठाने पर सचिव खुले तौर पर गाली-गलौज करते हैं। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सचिव उपभोक्ता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि योगी सरकार की सख्त कार्यशैली के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऐसे अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी भय के मनमानी कर रहे हैं।


ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि समिति की गंभीर जांच कराते हुए ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उपभोक्ताओं को न्याय मिल सके और खाद वितरण व्यवस्था पारदर्शी एवं सुचारु रूप से चल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई