भारतीय लोक कला मण्डल* नाटक “मेरा भी एक घर हो” का मंचन 14 को
*भारतीय लोक कला मण्डल*
नाटक “मेरा भी एक घर हो” का मंचन 14 को
उदयपुर।
गुजरात संगीत नाटक अकादमी द्वारा नाटक के विकास हेतु गुजरात के रंगकर्मियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसके अंतर्गत नाटक तैयार कराए जाते हैं। इसी योजना के तहत पिछले कई वर्षों से गुजरात के कलाकार उदयपुर में अपनी नाट्य प्रस्तुतियाँ करते रहे हैं। इसी क्रम में आगामी *14 दिसम्बर 2025* को भारतीय लोक कला मण्डल में *गुजरात के पूर्वी सेवा ट्रस्ट, अहमदाबाद* द्वारा नाटक *“मेरा भी एक घर हो”* का मंचन किया जाएगा।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि नाटक “मेरा भी एक घर हो” का लेखन भरत पंचौली द्वारा तथा निर्देशन लव रावत द्वारा किया गया है। यह नाटक एक सामान्य परिवार की कहानी है, जिसमें जीवन-यापन के दौरान आने वाली सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं के साथ-साथ उनके कारण उत्पन्न होने वाले अशांतिपूर्ण वातावरण, पारिवारिक प्रेम, स्नेह एवं ममत्व को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने बताया कि नाटक *“मेरा भी एक घर हो”* का मंचन भारतीय लोक कला मण्डल के गोविन्द कठपुतली प्रेक्षालय में दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को दोपहर 02 बजे किया जाएगा। इस प्रस्तुति में दर्शकों का प्रवेश *निःशुल्क* रहेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें