धर्मनगरी ईटलीखोड़ा में आगामी 11 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक श्री राम कथा–प्रेमयज्ञ का आयोजन

 ईटली खोड़ा, ज़िला–सलूम्बर (राजस्थान)।

धर्मनगरी ईटलीखोड़ा में आगामी 11 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक श्री राम कथा–प्रेमयज्ञ का आयोजन


किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन परम पूज्य गुरुदेव की आज्ञा व आशीर्वाद से संपन्न होगा।


कथा का आयोजन काशी शिवपुरी आश्रम, ईटली खोड़ा, ज़िला–सलूम्बर में निर्धारित किया गया है। कथा का संचालन (पाठ) प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। इस आयोजन के मुख्य संयोजक श्रीमान कमलेश भाई शास्त्री, खड़गड़ा हैं।


कार्यक्रम विवरण


पौष कृष्णा 7, गुरुवार – 11 दिसंबर 2025

कथा प्रारंभ: प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक


पौष कृष्णा अमावस्या, शुक्रवार – 19 दिसंबर 2025

कथा श्रवण एवं महाप्रसाद: दोपहर 3:15 बजे से



सम्पूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है। आयोजन समिति ने सभी ग्रामवासियों से सहभागी बनने तथा इस पावन कथा को सफल बनाने की अपील की है।




---

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई