खरताना में मनरेगा कार्य में 7 लाख 49 हजार सरकारी राशी दुरुपयोग का आक्षेप* सामाजिक अकेषण भौतिक सत्यापन से निकाल

 खरताना में मनरेगा कार्य में 7 लाख 49 हजार सरकारी राशी दुरुपयोग का आक्षेप* 

सामाजिक अकेषण भौतिक सत्यापन से निकाल 



 जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर मावली  तहसील की खरताना ग्रामपंचायत में मनरेगा एक्ट 2005 की धारा 17 एवं मनरेगा एक्ट लेखा परीक्षा नियम 2011 के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में  सामाजिक अंकेक्षण  ग्रामसभा में मनरेगा कार्य पर लाखों रुपऐ राशि का दुरुपयोग के आक्षेप मिले.

 ब्लॉक संसाधन रिसोर्स पर्सन ललित नारायण आमेटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक  द्वितीय छ माही सामाजिक अंकेक्षण राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हुई, मनरेगा कार्यों का  सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा किए गए कार्यस्थल का  भौतिक सत्यापन कि रिपोट एवं संबंधित  कार्यों का प्रतिवेदन ग्रामसभा  में प्रस्तुत किया गया. मनरेगा के छ कार्या पर छ माह मे 13 लाख 72 हजार सात सो गुणसाठ रूपये राशि व्यय हई.  

मनरेगा विभागीय कार्य में कनिष्ठ अभियंता, जलसंसाधन विभाग मावली द्वारा मनरेगा कार्य "खरताना बाध एवं नहर का आवश्यक रखरखाव" पर पक्का कोई  निर्माण कार्य नहीं करवाया उसका श्रमभाग की राशि 7 लाख 49 हजार एक सौ बराणु राशि ऊठाने का आक्षेप मिला l विभाग द्वारा द्वारा पुरा रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं करवाया, कार्यों का  भौतिक सत्यापन  एवं ऑनलाइन रिकॉर्ड से सत्यापन हुआ की मनरेगा सरकारी राशि का दुरुपयोग का आक्षेप मिला उक्त प्रस्ताव  ग्रामसभा में  पारित किया.

ग्रामसभा का आयोजन  ग्राम पंचायत मुख्यालय  पर आयोजित की गई,  ग्रामसभा की अध्यक्षता उपसरपंच तोलीराम गाडरी ने की. ग्रामसभा के कार्यकारी ऐजेन्सी मैं ग्रामविकास अधिकारी मांगीलाल कुम्हार एवं कनिष्ठ सहायक  में शांता गुर्जर  तथा तारा प्रजापत उपस्थित थे l ग्राम संसाधन  व्यक्ति में रेखा,रेणु , चंचल लौहार  आदी उपस्थित थी. 

 खरताना ग्राम पंचायत में मनरेगा के 10 कार्यों के नए प्रस्तावों का ग्रामसभा में अनुमोदन किया गया l 

इस अवसर पर वार्ड पंच भेरूलाल लौहार, भुरालाल जाट, हरीश दाधीच, दिलीप कुमावत आदी गामीण उपस्थित थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*