नीमकाथाना के वार्ड नंबर 20 बुधौली रोड भावरिया की ढाणी जो की स्टेट हाईवे सिंघाना से जयपुर के दाएं और बाएं दोनों और है। मैं अव्यवस्थाएं*
*नीमकाथाना के वार्ड नंबर 20 बुधौली रोड भावरिया की ढाणी जो की स्टेट हाईवे सिंघाना से जयपुर के दाएं और बाएं दोनों और है। मैं अव्यवस्थाएं*
****
नगर परिषद वर्तमान नगर पालिका ने लगभग चार-पांच वर्ष पूर्व सीवर लाइन निकली थी , जिससे पूरे शहर का गंदा पानी भूमिगत होते हुए भूदौली रोड पर भावरीया की ढाणी से थोड़ा आगे घुमाव पर निकास किया गया ।।। वह तो राज्य सरकार के आदेश या इनको अपना बजट कंप्लीट करना था ।जो भी था । अच्छा किया।
लेकिन वर्तमान में यह भावरिया की ढाणी जो की बुंदेली रोड पर है ,उसमें यह जो वीडियो में भैया बोल रहे हैं ,कि इनको नगर परिषद में बार-बार तथा ये जमादार जो कि वहां का है ,संबंधित उसे भी बोला गया ।और इन्होंने उच्च अधिकारियों को भी शिकायत दे दी लेकिन कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं अतः उच्च अधिकारी वर्तमान आयुक्त नगर परिषद/ नगर पालिका ,,,वर्तमान प्रभारी प्रशासक ,,,,इस ओपन नालें को अविलंब ठीक कराने की कार्यवाही संपन्न
हो ,,,जिससे कि कोई बेकसूर जानवर या वर्षा के मौसम के मध्यनजर कोई राहगीर इस नाले में गिरकर चोंटील ना हो ।। इसलिए इसे अविलंब ढका जाए ,,,जिससे कि कोई दुर्घटना ना हो।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें