नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय का असंवेदनशील रवैया*

 *नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय का असंवेदनशील रवैया*


****

नीमकाथाना में वार्ड नंबर 17 से मुख्य सड़क पर गणगौर चौक के नाम से जाना जाता है । उस मुख्य सड़क पर एक खड्डा हुआ तो उसकी न्यूज़ लगी । जनतंत्र की आवाज*खबर का असर हुआ* लेकिन एक और वहां तीसरा खड्डा हो गया है ,उसके बाद उसके ऊपर घटिया स्तर का चैंबर लगाया ! जो की लोहे की जाल के ऊपर फोटो में दिख रहा है । लेकिन उसके बाद एक यह तीसरा जानलेवा खड्डा किसी का पैर को तोड़ने वाला इस वर्षाकाल के मौसम में इस लगभग 4 फूट  गहरें खड्डे को अच्छी क्वालिटी का चैंबर लगाकर ढका जाए  । जिससे कोई बेकसुर इस भयानक खड्डे से चोटिल ना हो। 

इस तीसरे खड्डे को सुव्यवस्थित   तरीके से ढका जाए ।। अच्छे  तरीके से ढका जाए , तो इस गंभीर समस्या का निराकरण हो सकता है ।इसके लिए नगर परिषद कार्यालय जिम्मेवार है ।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*