भू माफिया द्वारा मंदिर माफी जमीन को बेचान कर आम जनता से करोड़ों रुपए की ठगी
भू माफिया द्वारा मंदिर माफी जमीन को बेचान कर आम जनता से करोड़ों रुपए की ठगी
जयपुर आमेर तहसील के गांव लक्ष्मी नारायणपुरा घोलिया स्टैंड रेडा की ढाणी दौलतपुरा में कुछ भूमाफियाओं द्वारा आम जनता को गुमराह कर मंदिर माफी जमीन को बेचान कर पट्टे जारी कर लोगों के मकान बनवा दिए गए तथा करोड़ों रुपए की मंदिर माफी जमीन बेचकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण मंदिर की मंदिर माफी जमीन को संतोष देवी योगेश टिगलके नेतृत्व में गोपाल बागडा सुनील बागड़ा बाबूलाल नागर ने आम जनता को गुमराह कर मंदिर माफी जमीन के बास बदनपुरा फकीरों की डूंगरी गृह निर्माण समिति से पट टा बनवाकर आमजन को बेचकर कॉलोनी बसादी गई है गुमराह आम जनता को अपने साथ हुई ठगी का आज तक तक भनक नहीं होने दी गई है
इस संबंध में बोधू महाराज लक्ष्मी नारायण मंदिर पुजारी के पुत्र खेमचंद शर्मा द्वारा उपरोक्त मंदिर माफी जमीन पर जयपुर जिला कलेक्टर से स्टे प्राप्त किया गया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ तथा इस संबंध में पुलिस थाना दौलतपुरा में एक परिवार भी दर्ज किया गया जिस पर आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण भूमाफियाओं द्वारा जमीन बेचान कार्य धड़ल्ले से किया गया
बताया जाता है कि मंदिर माफी भूमि को खरीद बेचान कोई भी नहीं कर सकता लेकिन उपरोक्त भू माफियाओं द्वारा सोसाइटी से पटा दिलवा कर बैंकों से लोन भी पास करवा दिया
जानकारी के मुताबिक जमाबंदी में दर्ज सभी किसान मर चुके हैं
जिसके कारण उपरोक्त नाम जद भु माफियाओं द्वारा कुट रचित एग्रीमेंट कर करोड़ों रुपए की मंदिर भूमि को बेचैन कर दिया गया तथा उपरोक्त नाम जदो ने मंदिर माफी जमीन से आया गया रुपया अपनी अपनी बैंकों में जमा करवा दिया गया है इतना सब कुछ हो जाने के बाद मंदिर लक्ष्मी नारायण जी के पुजारी के पुत्र ने जिला कलेक्टर जयपुर को खसरा नंबर 297 301 310 ग्राम लक्ष्मी नारायणपुरा तहसील आमेर पुलिस थाना दौलतपुरा में दर्ज परिवाद संख्या अभी तक जांच की जा रही है जबकि भू माफियाओं द्वारा चार बीघा जमीन में से करीब तीन बीघा जमीन का बेचान लोगों को कर दिया गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें