वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रगति की ओर मिशनहरित क्रांति संबल
वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रगति की ओर मिशनहरित क्रांति संबल
-- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! राजस्थान होउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में *मिशन हरित* के तहत इस वर्ष का वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक, 27/06/25, से प्रारंभ किया जा चुका है।
अभियान के चौथे चरण में डा.अशोक दुबे ने बताया कि सर्व समाज सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 07 जुलाई का वृक्षारोपण सेक्टर 3/, MB, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (के डी हार्डवेयर) के सामने ग्रीन बेल्ट में किया गया। जिसमें गुलमोहर, कचनार, करंज के पौधों को रोपित किया गया। एवं केसिया, नीम, सेमल, के छोटे पौधों को निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर इंदर चंद्र शर्मा, फूल चंद्र गुप्ता, नीतेश शर्मा,बाबू लाल मीणा,डा.नरेश शर्मा , संदीप शर्मा जी, रवि मीणा,नवीन शर्मा, रोहित मीणा, दीपेश मीणा, राहुल मीणा उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें