गांधी दर्शन यात्रा में भाग लेने के लिए सीकर जिले का दल रवाना


 गांधी दर्शन यात्रा में भाग लेने के लिए सीकर जिले का दल रवाना


राजस्थान सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 10 से 15 मार्च तक जयपुर से गुजरात क्षेत्र में आयोजित गांधी दर्शन यात्रा में भाग लेने के लिए सीकर जिले से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के 11 सदस्यीय दल राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर से रवाना हुआ इस दल को इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर,नेमीचंद सैनी डबल जो शांति एवं अहिंसा विभाग सीकर ने विभिन्न जानकारियां प्रदान कर दल को रवाना किया गया ।

यह दल राज्य स्तरीय दल में शामिल होकर पोरबंदर, द्वारिका, सोमनाथ, स्टैचू ऑफ यूनिटी सहित अनेक स्थानो पर गांधी दर्शन संबंधी जगहो का भ्रमण करेंगे और जानकारियां प्राप्त करेंगे सीकर जिले के दल में कला महाविद्यालय कटराथल सीकर के रोवर स्काउट  श्यामरथ , राजेन्द्र महला ,रोहित जांगिड़, रामलाल, मरुधर ओपन रोवर कू के रोवर लखन बावरिया,

अब्दुल कलाम ओपन रोवर कू 

पचार के रोवर युवराज भारती 

 राजेश्वर दयाल स्थानीय संघ दाता ,प्रताप ओपन रोवर कू रीगस के रोवर अरुण सबल 

 राहुल,भगत सिंह ओपन रोवर क्रू, कोलीड़ा के आदिल खान , इरशाद स्काउट मास्टर  स्वामी विवेकानंद  सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोलीड़ा शामिल है जो विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा भी लेंगे व गांधी दर्शन का अध्ययन करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला