ग्राम पंचायत मुंगथला में कल 205 पंजीकरण हुए

 मुख्यमंत्री महंगाई राहत स्थाई कैंप मैं राजीव गांधी युवा मित्र ने निभाई अहम जिम्मेदारी। 


ग्राम पंचायत मुंगथला में कल 205 पंजीकरण हुए



आबूरोड। ग्राम पंचायत मुंगथला में मुख्यमंत्री महंगाई राहत स्थाई कैंप आयोजित किया गया जिसमें 205 पंजीकरण किए। राहत कैंप में बसु बाई को 9 योजनाओं का लाभ मिला 9 योजनाओं के लाभ को देखकर बसु बाई का चेहरा खिल उठा। वहीं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि राहत शिविर कैंप में ग्रामीण उत्साह के साथ योजनाओं का लाभ ले रहें हैं। ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चेतन चौहान राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में पुरा पुरा योगदान दे रहे हैं कैंप में प्रभुराम माली, राजीव गांधी युवा मित्र सुरेश कुमार, चेतन चौहान, जयदीप गिरी, शिवम गिरी, ऑपरेटर हितेश गहलोत, गोगाराम, राजेंद्र गेहलोत, विशाल धावलेशा, पायल, गीता, संतोष कुंवर,मनोज कुमार आदी मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई