अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समितिपूर्व राजनयिक दीपक वोहरा को मिला राष्ट्रीय स्तर का विक्रम गौरव सम्मान
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति
पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा को मिला राष्ट्रीय स्तर का विक्रम गौरव सम्मान
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । भारत के पूर्व वरिष्ठ राजनयिक एवं मेक इन इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर दीपक वोहरा को आज उदयपुर में एक भव्य समारोह में विक्रम गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा प्रदान किया गया, जो राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट एवं चुनिंदा हस्तियों को ही यह गौरवपूर्ण सम्मान देती है। ये अखिल भारतीय स्तर का प्रतिष्ठित गौरव सम्मान विक्रम गौरव सम्मान स्वर्ण पदक है।
समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन उदयपुर के शोभापुरा स्थित पार्क में हुआ। दीपक वोहरा को डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा पगड़ी पहनाकर, लेफ्टिनेंट जनरल एन. के. सिंह द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं कांता कुमावत द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से विक्रम गौरव गोल्ड मेडल पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
समारोह में समिति के संजीव भारद्वाज, जयंत शर्मा, रमन सूद , राहुल जैन, किशोर पाऊजा, संजय भटनागर , अरविंद जैन, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
सम्मान ग्रहण करते हुए दीपक वोहरा ने कहा कि “भारत आज परिवर्तन की उस दिशा में अग्रसर है जहां हमारी सनातन संस्कृति और भारतीय परंपराएँ विश्व में नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं। भारतीय वेशभूषा, रहन-सहन और हमारी सांस्कृतिक श्रेष्ठता को बढ़ावा देना आज समय की आवश्यकता है।”
उन्होंने अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर उन्हें डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा लिखित बरवे रामायण तथा प्रभु श्रीनाथजी की छवि स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट की गई।
अंत में समिति की ओर से संजीव भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें