व्यावसायिक प्रशासन विभाग के डॉ विनोद मीणा को एनसीसी ट्रेनिंग कामठी में बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड
व्यावसायिक प्रशासन विभाग के डॉ विनोद मीणा को एनसीसी ट्रेनिंग कामठी में बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता प्रो शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया की व्यावसायिक प्रशासन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर तथा राज नवल यूनिट एनसीसी उदयपुर के सब लेफ्टिनेंट (डॉ.) विनोद कुमार मीणा ने अपनी प्रतिभा लगन एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षण क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स 149 में बेस्ट आर्टिस्ट का स्थान प्राप्त किया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। व्यावसायिक प्रशासन विभाग के इंचार्ज हेड डॉ देवेंद्र श्रीमाली ने बताया कि यह रिफ्रेशर कोर्स 6 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न एनसीसी यूनिट से चुनिंदा और प्रतिभावान एनसीसी ऑफिसर ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित कोर्स में सफलता प्राप्त करना अपने आप में अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि इसमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सैन्य दक्षता, तकनीकी ज्ञान, व्यवहारिक कौशल और शारीरिक फिटनेस जैसे विभिन्न आयामों पर उम्मीदवारों को परखा जाता है। डॉ विनोद कुमार मीणा ने न सिर्फ इस कठिन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को कुशलता पूर्वक पूर्ण किया। बल्कि शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि के लिए अकादमी के सैन्य अधिकारियों ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें