पुलिस थाना इटावा के ग्राम कैशोपुरा के खेत से चोरी किया पम्प सेट (जुगाड़) बरामद कर 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

 पुलिस थाना इटावा के ग्राम कैशोपुरा के खेत से चोरी किया पम्प सेट (जुगाड़) बरामद कर 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।




पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि फरियादी ने 03 दिसम्बर को इटावा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरा पंप सेट (जुगाड) को माल कैशोपुरा से 16 अक्टूबर की रात कोई अज्ञात चोर चुरा ले गये। जिस पर थाना इटावा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया एवं विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाकर तत्परता दिखाते हुये अभियुक्तो की तलाश कर अभियुक्त 1. रामचरण गुर्जर 2. त्रिभुवन मीणा 3. गिरीराज मीणा को 08 दिसम्बर को गिरप्तार कर प्रकरण में चोरी किया गया पम्प सेट (जुगाड) को बरामद किया है।


घटना का तरीका- अभियुक्त त्रिभुवन मीणा व रामचरण गुर्जर एक ही गांव के निवासी है जिन दोनो ने अभियुक्त त्रिभुवन मीणा के जानकार अभियुक्त गिरीराज मीणा निवासी दुर्जनपुरा को अपने साथ लिया और पम्प सेट चोरी करने का प्लान बनाया। उसके पश्चात 16 अक्टूबर को पवन मीणा निवासी जीयाहेडी थाना बूढादीत से पम्प सेट बेचान करने की बात कर पवन मीणा का सोनालिका ट्रेक्टर लेकर आये और रात के वक्त फरियादी के खेत पर रखे पम्प सेट (जुगाड) को चोरी कर सोनालिका ट्रेक्टर से जोडकर अपने साथ लेकर फरार हो गये।


अभियुक्त की गिरफ्तारी : रामकल्याण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के सुपरविजन में, वृताधिकारी वृत्त इटावा ओमप्रकाश सरावग आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी संदीप बिश्नोई पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस थाना इटावा टीम अजयचन्द हैड कानि0 542 मय जाप्ता की मदद से अभियुक्त 1. रामचरण गुर्जर 2. त्रिभुवन मीणा 3. गिरीराज मीणा की तलाश कर 08 दिसम्बर को डिटेन कर बाद अनुसंधान अभियुक्त 1 गिरीराज पुत्र रामकुवांर जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी नयागांव दुर्जनपुरा थाना अयाना जिला कोटा 2. रामचरण पुत्र छोटूलाल जाति गुर्जर निवासी रजोपा थाना इटावा जिला कोटा 3. त्रिभुवन पुत्र सत्यनारायण जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी रजोपा थाना इटावा जिला कोटा को गिरप्तार किया एवं अभियुक्तो के कब्जे से प्रकरण में चोरी किया गया पम्प सेट (जुगाड) को बरामद किया गया है। प्रकरण में अभियुक्तगणो का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई