श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में दिनांक 8-9 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में दिनांक 8-9 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ एन. एस. नाथावत ने बताया कि विद्यार्थियों में शोध कार्य में रुचि एवं नवाचार विकसित करने हेतु व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम दिवस मोदी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़ से जॉइंट डीन (ऐडमिशन) स्कूल ऑफ बिजनेस के सहायक आचार्य डॉ. राहुल सिंह शेखावत उपस्थित हुए। जिन्होंने रिसर्च मेथोडोलॉजी की प्रथम दो इकाइयों को विस्तार से समझाया। प्रोफेसर शेखावत ने शोध की मौलिक अवधारणाओं, समस्याओं के चयन, साहित्य की समीक्षा और शोध प्रारूप जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शोध में ईमानदारी और नैतिकता के महत्व को भी पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया।
दूसरे दिन मोदी विश्वविद्यालय के ही सह आचार्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार ने विशेष रूप से डेटा विश्लेषण तथा सांख्यिकी उपकरणों के उपयोग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राथमिक और द्वितीय डेटा संग्रह की विधि तथा शोध रिपोर्ट लेखन के सही तरीके को समझाया।
दो दिन से चली व्याख्यान माला का आयोजन अंग्रेजी विभाग की सहायक आचार्या श्रीमती रिमझिम शेखावत के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें स्नातकोत्तर स्तर के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रिमझिम शेखावत के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं स्नातकोत्तर स्तर के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें