स्वास्थ्य परिचर्चा एवं “ग़ज़ल एक दास्तान” — एक यादगार संगीतमय कार्यक्रम

 कमल शर्मा, दौसा 

स्वास्थ्य परिचर्चा एवं “ग़ज़ल एक दास्तान” — एक यादगार संगीतमय कार्यक्रम



दौसा! रोटरी क्लब दौसा द्वारा आयोजित “ग़ज़ल एक दास्तान” कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा, जिसमें 100 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

हेमंत भारद्वाज एंड टीम की सुरीली ग़ज़लों तथा कवयित्री सपना सोनी की मनोहारी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। “चिट्ठी ना कोई संदेश”, “प्यार का पहला ख़त”, “होश वालों को खबर क्या”, “झुकी झुकी सी नज़र”, “ये दौलत भी ले लो” जैसी ग़ज़लों ने कार्यक्रम में भावपूर्ण वातावरण बनाया।

जोनल कोऑर्डिनेटर भव्या शर्मा तथा AGs गिरधर महेश्वरी, अनुराधा शर्मा, सुनील द्विवेदी, शिवशंकर सोनी आदि की उपस्थिति कार्यक्रम की प्रेरणा रही। सभी सहभागी क्लबों के प्रेसिडेंट व सेक्रेटरी का विशेष आभार।

कार्यक्रम में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव शर्मा और न्यूरो सर्जन डॉ. अनुराग सिहाग द्वारा हेल्थ टॉक भी आयोजित की गई, जो अत्यंत ज्ञानवर्धक रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई