श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में आज विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान माला का आयोजन किया गया

 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में आज विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान माला का आयोजन किया गया


। प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की महत्ता से अवगत कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन में युवा पीढ़ी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी समान रूप से पालन करना चाहिए। संस्था प्रशासक श्री प्रमेंद्र सिंह शेखावत ने अपने व्याख्यान में मानवाधिकारों के ऐतिहासिक विकास, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1948 में स्वीकृत मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा, तथा वर्तमान समय में मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा ने भी बताया कि कैसे शिक्षा, समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रत्येक व्यक्ति के मूल अधिकारों में शामिल हैं।

व्याख्यान माला में महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों से वक्ताओं द्वारा विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर विषय की गहरी समझ प्रदान की गई।

अंत में राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य श्री मनीष देव मील ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज शर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा, प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, प्रशासक श्री प्रमेंद्र सिंह शेखावत, स्टाफ सदस्य डॉ आनन्द शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ) नरेश कुमार वर्मा, श्री प्रेम सिंह, श्री महेश कुमार अग्रवाल, श्री महेश कुमार प्रजापत, श्री प्रगेय चेजारा, डॉ राशिद अली, श्री लक्ष्मण राम मेहरा,श्री पवन कुमार मीणा एवं समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई