दिल्ली में जयपुर सीघी गाड़ी चलाने की मांग
श्री श्याम जन सेवा समिति रजिस्टर्ड, झोटवाड़ा, जयपुर, राजस्थान का रेल मंत्री जी को पत्र
दिल्ली में जयपुर सीघी गाड़ी चलाने की मांग
श्री श्याम जन सेवा समिति रजिस्टर्ड, झोटवाड़ा, जयपुर, राजस्थान
क्रमांक 2025.26/sp1
दिनांक 10.12.25
परम सम्माननीय रेल मंत्री जी, रेल भवन, नई दिल्ली
*रेलयात्री हित, जनहित, राष्ट्रीय हित, रेल हित में सुझाव* स्मरण पत्र संख्या 12899.
विषय हिंदुस्तान के सबसे बड़े धार्मिक स्थल, रिंगस जंक्शन, आदर्श स्टेशन एवं धार्मिक स्टेशन होकर एक भी गाड़ी जयपुर से दिल्ली, वाया रिंगस जंक्शन होकर, एक भी गाड़ी कोलकाता से जम्मू कटरा मां वैष्णो देवी श्रीनगर, एक भी गाड़ी मुंबई से दिल्ली रिंगस जंक्शन होकर नीमकाथाना नारनौल गुड़गांव हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून कि नहीं चलने के संबंध में.
परम सम्माननीय जी, क्या यह गाड़ी दिल्ली से वाया नारनौल रिंगस जयपुर होकर चल रही है या नहीं,
श्याम भक्तों के साथ आप इतना दोकलापन, धोखे बाजी, भारतीय रेल, रेल प्रशासन एवं महाप्रबंधक महोदय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर क्यों कर रहा है, इसका संज्ञान लिया जाना अति आवश्यक है, और इन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए, जय श्री श्याम.
यदि भारत में न्याय तंत्र है तो, न्यायपालिका है तो, प्रशासन है तो, सारी की सारी गाड़ियां आपकी जयपुर से वाया बांदीकुई अलवर रेवाड़ी होकर दिल्ली की क्यों चल रही है, क्यों नहीं इनमें से प्रताप 50% गाड़ियां जयपुर से वाया रिंगस जंक्शन श्रीमाधोपुर नीमकाथाना नारनौल गुड़गांव दिल्ली होकर चल रही है, आपको शर्म नहीं आती, आपको चुल्लू भर पानी लेकर, महाप्रबंधक महोदय जी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर को डूब कर मर जाना चाहिए, राष्ट्रीय हित, जनहित, रेल हित, रेल यात्री हित में आपको हजारों, लाखों पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन आप में किसी प्रकार की को शर्म नहीं है, ऐसा क्यों?
जबकि दिल्ली मुंबई कॉरिडोर वाया रिंगस जंक्शन होकर बना है, क्यों बना है,
क्यों बनाया गया है, बताइए?
महाप्रबंधक महोदय जी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
इन्हें तुरंत प्रवास से बर्खास्त करके जेल में डाल देना चाहिए, जो श्याम भक्तों के दुश्मन है, पूरी दुनिया का सबसे बड़ा आदर्श स्टेशन एवं धार्मिक स्टेशन, रिंगस जंक्शन है
यहां से खाटू श्याम जी, जीण माता जी, सालासर हनुमान जी, शाकंभरी माता करणी माता, देशनोक एवं रिंगस भैरू बाबा, काली माता के यहां लगभग सालाना करोड़ भक्त दर्शन करने आते हैं,
लेकिन रिंगस जंक्शन की ओर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं है, यहां किसी प्रकार की कोई यात्री सुविधा नहीं है, यहां पर किसी प्रकार की कोई टिकट चेकिंग व्यवस्था नहीं है, यहां से CTI मुख्यालय को हटा दिया गया है, क्योंकि महाप्रबंधक महोदय को कमीशन चाहिए, पैसा चाहिए, धन चाहिए, आपको शर्म आनी चाहिए, यदि आपने थोड़ी बहुत भी राष्ट्र के प्रति वफादारी है तो, 50 सो बार हम आपसे रेल हित, राष्ट्रीय हित, रेल यात्री हित में आपके कार्यालय मिलकर आए हैं.
रिंगस जंक्शन पर दुनिया की सबसे बड़ी मेंटेनेंस यार्ड का होना अति आवश्यक है, जो लगभग 500 गाड़ियां रिंगस जंक्शन तक आकर यहां रुके और यहां से शुरू हो. जिससे समस्त हिंदुस्तान के बड़े शहरों एवं धार्मिक स्थलों के आने वाले लाखों करोड़ों भक्तों को सीधी रेल सुविधा का लाभ मिल सके.
अलवर से डीडवाना दोहरी रेलवे लाइन का होना भी अति आवश्यक है, जो नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तान बॉर्डर को जोड़ेगा, जो देश की सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होगा.
जयपुर से सीकर,
फुलेरा से रिंगस रेवाड़ी दोहरी रेलवे लाइन का होना अति आवश्यक है, लेकिन अफसोस आज तक नहीं हुआ. ऐसा क्यों?
क्योंकि यह सब राजनीति है,
उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारी यह नहीं चाहते है, कि रिंगस जंक्शन डेवलप हो, इन अधिकारियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए, इन्हें तुरंत प्रभाव से जेल में डाल देना चाहिए, जो सीधे रास्तों से गाड़ियां नहीं चला रहे हैं, सबसे बड़ा अफसोस यह है,
सीधा रास्ता जयपुर दिल्ली.
मुंबई से दिल्ली.
कोलकाता से जम्मू कटरा मां वैष्णो देवी वाया जयपुर रिंगस सीकर झुंझुनू लोहारू राजगढ़ हिसार लुधियाना जालंधर पठानकोट है
लेकिन अफसोस एक भी गाड़ी प्रतिदिन के नहीं चल रही है.
हिंदुस्तान की सारी की सारी गाड़ियां जयपुर से वाया दोसा बांदीकुई अलवर भरतपुर होकर एवं बांदीकुई अलवर रेवाड़ी होकर चंडीगढ़ दिल्ली की चल रही है, ऐसा क्यों?
इसका संज्ञान लिया जाना अति आवश्यक है,
यदि देश में रेल यात्रियों के प्रति, श्याम भक्तों के प्रति, अपने थोड़ी बहुत भी सहानुभूति बची है, तो?
अन्यथा कोई बात नहीं.
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के महाप्रबंधक, मंडल प्रबंधक, राजा होते हैं, उनकी मर्जी हो तो गाड़ीया वाया रिंगस जंक्शन होकर प्रतिदिन की दिल्ली की चलाएं, अन्यथा अति आवश्यक नहीं.
लेकिन अफसोस इस बात का है, अलवर के और बांदीकुई के सबसे ज्यादा, अधिकारी रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में हैं, वह यह नहीं चाहते कि एक भी गाड़ी जयपुर से वाया रिंगस जंक्शन नीमकाथाना नारनौल गुड़गांव दिल्ली होकर चले, इसी का परिणाम आज भी रेल यात्रियों को, श्याम भक्तों को, इसका खामियां जा भुगतना पड़ रहा है, इसका संज्ञान लिया जाना अति आवश्यक है, जो भी दोषी अधिकारी है, उन्हें तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए, चाहे महाप्रबंधक हो, चाहे मंडल प्रबंधक हो, यदि हमारी भावनाओं से किसी भी देशवासी को तकलीफ हुई हो तो क्षमा चाहते हैं, जय श्री श्याम
ओम प्रकाश कुमावत,
प्रदेश अध्यक्ष, मो
9351382625
प्रतिलिपि सूचनार्थ
1 परम सम्माननीया महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली
2 परम सम्माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली
3 परम सम्माननीय रक्षा मंत्री जी, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली
4 परम सम्माननीय गृहमंत्री जी, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली
5 परम सम्माननीय निदेशक महोदय, केंद्रीय जांच ब्यूरो, लोधी रोड, नई दिल्ली
6 परम सम्माननीय अध्यक्ष महोदय, रेलवे बोर्ड, रेल भवन, नई दिल्ली
7 परम सम्माननीय महाप्रबंधक महोदय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
8 परम सम्माननीय महाप्रबंधक महोदय, समस्त हिंदुस्तान
9 परम सम्माननीय मंडल प्रबंधक महोदय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर अजमेर जोधपुर बीकानेर
10 परम सम्माननीय मंडल प्रबंधक महोदय, समस्त हिंदुस्तान
ओम प्रकाश कुमावत,
प्रदेश अध्यक्ष.







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें